बिजली विभाग को आवेदन पत्र कैसे लिखें | How to Write Electricity Department Application

आज के समय में लगभग सभी के घर, दुकान, संस्थान आदि में बिजली का कनेक्शन लगा होने के कारण बिजली विभाग से किसी कार्य को कराने के लिए हमारे को कभी न कभी बिजली विभाग को आवेदन पत्र जरूर लिखना पड़ता हैं। अगर आप भी बिजली से सम्बन्धित किसी कार्य को कराने के लिए अपने बिजली विभाग को आवेदन पत्र लिखना चाहते है तो आज हम आपको इस आर्टिकल में Bijli Vibhag Ko Aavedan Patra Kaise Likhe के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। ताकि आप भी जरूरत पड़ने अपने बिजली विभाग में खुद से एक आवेदन पत्र लिखकर दे सकें।

Bijli Vibhag Ko Aavedan Patra Kaise Likhe

बिजली विभाग को हमारे को अपने बिजली कनेक्शन से सम्बन्धित निम्न कार्यों को कराने के लिए आवेदन पत्र लिखना पड़ता हैं।

  • बिजली का खराब मीटर चेंज कराने के लिए
  • बिजली का बिल ज्यादा आने के कारण
  • खंभे (पोल) से बिजली कनेक्शन का तार हट जाने तार पर जुड़वाने के लिए
  • बिजली का पोल लगाने / हटाने के लिए
  • बिजली कनेक्शन का लोड बढ़ाने के लिए
  • बिजली बिल में नाम सुधार कराने आदि कार्यों के लिए हमारे को बिजली विभाग को आवेदन पत्र लिखना पड़ता हैं।

बिजली विभाग को शिकायत पत्र कैसे लिखें – फॉर्मेट

सेवा में,

सहायक अभियंता,

(बिजली विभाग/कंपनी का नाम)

(बिजली विभाग का एड्रैस लिखें)

विषय – बिजली कनेक्शन हेतु आवेदन पत्र (आपको जिस कार्य के लिए आवेदन पत्र लिख रहे उसे संक्षिप्त में विषय में लिखें)

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम________(अपना नाम लिखें) हैं। मैं_______(अपना पता लिखें) का निवासी हूँ। मैंने हाल ही में एक नया पक्का मकान बनाया हैं। जिसमें मुझे बिजली कनेक्शन की जरूरत हैं। इस जगह पर हम पिछले 15 साल से निवास कर रहे हैं।

अत: आपसे निवेदन है की आप मुझे नया बिजली का कनेक्शन देने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद !

आपका विश्वासी

नाम –

पता –

फोन नंबर –

हस्ताक्षर –

ऊपर बताएं गए फॉर्मेट के अनुसार आप बिजली विभाग से अपने बिजली कनेक्शन से सम्बन्धित कार्य के लिए आवेदन पत्र लिख सकते हैं।

बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

सेवा में,

श्रीमान सहायक अभियंता

जयपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड

जयपुर (राजस्थान)

विषय – खराब बिजली ट्रांसफॉर्मर चेंज कराने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं पवन कुमार कुंदन नगर का निवासी हूँ। श्रीमान मैं आपको इस पत्र के माध्यम से सूचित करना चाहता हूँ की हमारे मोहल्ले में एक बिजली का ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ हैं। कल रात को अचानक हाई वोल्टेज बिजली आने के कारण जल गया हैं। इस कारण पूरे मोहल्ले में कल रात से अंधेरा पसरा हुआ हैं। इस कारण बिजली नहीं आने के कारण सभी मोहल्ले वासियों को परेशानी का सामना करना पड रहा हैं।

अत: श्रीमान से निवेदन है की आप इस जले हुए ट्रांसफॉर्मर की जगह नया ट्रांसफॉर्मर लगवाने की कृपा करें। इसके लिए हम सभी मोहल्लेवासी आपके आभारी रहेंगे।

सधन्यवाद !

आपका विश्वासी

नाम –

पता –

फोन नंबर –

हस्ताक्षर –

बिजली विभाग से सम्बन्धित अन्य लेख –

बिजली का बिल ज्यादा आने पर शिकायत पत्र कैसे लिखें ?बिजली का पोल लगवाने के लिए आवेदन पत्र लिखना सीखें ?
खराब बिजली मीटर चेंज कराने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें ?बिजली का कनेक्शन कटवाने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें ?
आपके दोस्तों बिजली विभाग को आवेदन पत्र कैसे लिखें हिन्दी में को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारे को कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करके पूछ सकते हैं।

Leave a Comment