जन्म प्रमाण पत्र में नाम सुधारने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें ?

Join WhatsApp Channel

Join Now

Join Telegram Group

Join Now

आपके भी जन्म प्रमाण पत्र में दर्ज नाम में गलती है तो और आप अपने जन्म प्रमाण पत्र में नाम में सुधार (Correction) कराना चाहते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको जन्म प्रमाण पत्र (बर्थ सर्टिफिकेट) में नेम करेक्शन कराने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें। इसकी पूरी जानकारी विस्तार से देने जा रहें हैं।

Birth Certificate Name Correction Application

जन्म प्रमाण पत्र में खुद के नाम या पिता या माता के नाम सुधार कराना चाहते हैं तो आप इस तरह से हिंदी में बर्थ सर्टिफिकेट नेम करेक्शन आवेदन पत्र लिख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – मोबाईल से ऑनलाइन घर बैठें जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाएं ?

Birth Certificate Name Correction Application In Hindi

सेवा में,

श्रीमान नगर निगम अधिकारी,

________(शहर का नाम लिखें)

विषय – जन्म प्रमाण पत्र में नाम में सुधार कराने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन हैं की मेरा नाम राम कुमार हैं। मेरे पुत्र के नाम प्रमाण पत्र में उसके नाम में त्रुटि पाई गई हैं। मेरे पुत्र का सही नाम अशोक कुमार हैं। जबकि जन्म प्रमाण पत्र में मेरे पुत्र का नाम असोक कुमार अंकित हैं।

अत: आपसे अनुरोध हैं की आप मेरे पुत्र के जन्म प्रमाण पत्र में नाम की त्रुटि को सुधार कराने की कृपा करें। जिसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे।

जन्म प्रमाण पत्र की कॉपी और सही नाम से सम्बन्धित दस्तावेज की फोटो कॉपी आवेदन पत्र के साथ संलग्न की गई हैं।

सधन्यवाद !

नाम –

पता –

फोन नंबर –

दिनाँक –

हस्ताक्षर –

जन्म प्रमाण पत्र में ऑनलाइन नाम जन्म दिनाँक पिता का नाम में सुधार कैसे करें ?

अपने जन्म प्रमाण पत्र में नाम, जन्म दिनाँक, एड्रैस, पिता का नाम में सुधार आप अपने राज्य की जन्म प्रमाण पत्र रजिस्ट्रेशन की वेबसाईट पर जाने के बाद आसानी से कर सकते हैं। हम आपको यहाँ पर राजस्थान राज्य के निवासी अपने जन्म प्रमाण पत्र में नाम, माता-पिता का नाम एड्रैस में सुधार कैसे कराएं। इसकी ऑनलाइन प्रोसेस बता रहे हैं।

Birth Certificate Correction Online 2025

राजस्थान राज्य के निवासी अपने जन्म प्रमाण पत्र में ऑनलाइन इस तरह से सुधार (करेक्शन) कर सकते हैं –

  • आपको अपने मोबाईल में https://pehchan.raj.nic.in/ साइट को ओपन कर लेना हैं।
  • इसके बाद आपको जन्म प्रमाण पत्र पंजीयन संख्या / वर्ष डाले में पंजीयन संख्या और वर्ष को टाइप करना हैं।
BIRTH CERTIFICATE CORRECTION ONLINE
  • जन्म प्रमाण पत्र में संशोधन का कारण टाइप करें और प्रवेश करें, बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके सामने जन्म प्रमाण पत्र की डिटेल्स ओपन हो जाएगी। आपको पंजीकरण में संशोधन में हेतु चुने में आपको अपने नाम, पिता का नाम, माता का नाम जिसमे संशोधन कराना है उसे सिलेक्ट करना हैं।
  • इसके बाद आप जन्म रिपोर्ट प्रपत्र संख्या 1 – संशोधन करें में आवश्यक सभी जानकारी को टाइप करने के बाद प्रपत्र संख्या 5 प्रिन्ट करें पर क्लिक करके ई साइन पर क्लिक करके प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

Leave a Comment