आकस्मिक अवकाश (Casual Leave) एक प्रकार का सवेतन अवकाश होता हैं। जिसका उपयोग कर्मचारियों के द्वारा किसी अप्रत्याशित स्थिति या बिना किसी पूर्व योजना के होने वाली अप्रत्याशित घटना क दौरान किया जाता हैं। आप आकस्मिक अवकाश (CL) लेने के लिए आवेदन पत्र लिखना चाहते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको आकस्मिक अवकाश के लिए एप्लीकेशन लिखना सिखाने वाले हैं।
आकस्मिक अवकाश सवेतन अवकाश इस तरह के अवकाश में वेतन प्राप्त होता हैं। आकस्मिक अवकाश न्यूनतम आधे दिन से लेकर तीन दिन तक लिया जा सकता हैं। आकस्मिक अवकाश हेतु आवेदन पत्र के हिंदी और अंग्रेजी फॉर्मेट आपको बता रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – शादी की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
Casual Leave Application in Hindi
कैजुअल लीव (Casual Leave) लेने के लिए आप इस हिंदी फॉर्मेट को देखकर आवेदन पत्र लिख सकते हैं –
सेवा में,
माननीय___________
___________________
विषय – आकस्मिक अवकाश लेने हेतु आवेदन-पत्र।
महोदय / महोदया,
सविनय निवेदन यह है कि मैं दिनाँक______को/से_______तक(दिनाँक लिखें)______________(आकस्मिक अवकाश लेने का कारण लिखें) के कारण कार्यालय में उपस्थित नहीं हो सकता/सकती हूँ।
अत: आपसे विनम्र निवेदन है कि मुझे उपरोक्त तारीख/ तारीखों के लिए___________दिन। दिनों का आकस्मिक अवकाश प्रदान करने कि कृपा करें।
प्रार्थी आपका/आपकी अत्यंत आभारी रहेगा। रहेगी।
धन्यवाद
भवदीय
(प्रार्थी के हस्ताक्षर)
नाम –
पति/पिता का नाम –
पदनाम –
नियुक्ति स्थल –
मोबाईल नंबर –
दिनाँक –
अगर आप CL Application in English में लिखना चाहते है तो आप नीचे बताएं इंग्लिश फॉर्मेट को देखकर सीएल लीव एप्लीकेशन लिख सकेंगे।
Casual Leave Application for Teacher In English
To,
The Principal,
School Name,
School Address,
Date –
Subject – Casual Leave Application.
Respected Sir/Madam,
With due respect, I wish to say that i am (Your Name) working in your school as a English Teacher (Your Designation). I would like to inform you that due to some urgent work (Your Reason) I am going out of station.
So, I can’t come to school for three days. Therefore, I am requesting you to grant me leave for three days i.e. from 10-08-2024 to 12-08-2024.
I shall be highly grateful if you grant me leave request.
Thanking You,
Yours Obediently,
Name –
Address –
Contact Number –
Signature –
आपके आकस्मिक अवकाश लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं को लेकर कोई सवाल है तो आप हमारे से कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करके पुछ सकते हैं।
अन्य सम्बन्धित लेख –