बैंक से चेक बुक लेने के लिए आवेदन पत्र लिखें ?

Join WhatsApp Channel

Join Now

Join Telegram Group

Join Now

आपके पास भी सेविंग अकाउंट या करंट अकाउंट हैं। लेकिन आपके पास अभी तक चेक बुक नहीं है। आज हम आपको इस लेख में चेक बुक जारी करवाने के लिए बैंक में एप्लीकेशन लिखना सिखाने जा रहे हैं। किसी भी बैंक में चेक बुक अप्लाई करना बहुत आसान हैं। आप कुछ ही मिनटों में चेक बुक के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Cheque Book Issue Application

चेक बुक आप ऑनलाइन मोबाईल बैंकिंग और नेट बैंकिंग की मदद से भी अप्लाई कर सकते हैं। वही चेक बुक अप्लाई करने का दूसरा तरीका ऑफलाइन तरीका हैं। इसमें आपको अपने बैंक की ब्रांच में जाने के बाद आवेदन फॉर्म भरकर या Cheque Book Issue Application लिखकर चेक बुक के लिए आवेदन करना पड़ता हैं।

चेक बुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक,

(बैंक का नाम, पता लिखें)

दिनाँक –

विषय – चेक बुक जारी कराने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम______(अपना नाम लिखें) हैं। मैं पिछले 4 साल से आपके बैंक का खाताधारी हूँ। मुझे पैसों का लेनदेन करने में परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। इस कारण मुझे 50 पेज की चेक बुक की आवश्यकता हैं।

अत: आपसे निवेदन है की आप मुझे चेक बुक देने की कृपा करें। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद

आपका विश्वासी

नाम –

बैंक खाता संख्या –

फोन नंबर –

हस्ताक्षर –

एसबीआई बैंक में चेक बुक के लिए लेटर कैसे लिखें ?

आपका बैंक खाता एसबीआई बैंक में है और आप अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट में चेक बुक Issue (जारी) कराना चाहते है तो आप इस तरह से SBI Check Book Request Letter लिख सकते हैं।

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक,

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

(बैंक ब्रांच का नाम लिखें)

दिनाँक –

विषय – चेक बुक के लिए आवेदन।

मान्यवर,

सविनय निवेदन है की मैं रामकुमार आपके बैंक का खाताधारक हूँ। जिसका बैंक खाता संख्या_______(अपने बैंक खाता संख्या लिखें) हैं। मुझे कुछ दिनों से पैसों का लेनदेन करने में परेशानी आ रही हैं। इसलिए मैं अपने बैंक खाता में 50 पेज की चेक बुक लेना चाहता हूँ। ताकि मैं चेक बुक की सुविधा का लाभ ले सकूँ।

अत: आपसे निवेदन है की आप मुझे जल्द से जल्द चेक बुक जारी करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद !

आपका विश्वासी

नाम –

बैंक खाता संख्या –

पता –

फोन नंबर –

हस्ताक्षर –

Cheque Book Issue Application In English

To,

The Bank Manager,

Punjab National Bank

(Bank Branch Address)

Date –

Subject – Application for Issuing a New Cheque Book.

Respected Sir,

My Name is Mohan. I have a saving account in your bank and my account number is _________. I request you to kindly issue me a new cheque book Containing 25 leaves.

I shall be grateful to for this.

Thanking You,

Yours Faithfully,

Name –

A/c Number –

Address –

Signature –

बैंक से नई चेक बुक लेने के लिए आप इस तरह से बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिखकर दें सकते हैं। इसके बाद आप आसानी से चेक बुक प्राप्त कर सकते हैं।

बैंक से सम्बन्धित अन्य आवेदन पत्र –

बैंक अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
बंद बैंक खाता चालू कराने के लिए बैंक में आवेदन पत्र लिखें ?
बैंक अकाउंट में मोबाईल नंबर चेंज कराने के लिए एप्लीकेशन ?
बैंक खाता की लिमिट बढ़ाने के लिए बैंक में आवेनद पत्र लिखें ?
माइनर बैंक अकाउंट मेजर अकाउंट में चेंज कराने के लिए एप्लीकेशन ?

Leave a Comment