छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ? हिन्दी और अंग्रेजी

आप भी स्कूल, कॉलज, पढ़ाई करते है या ऑफिस या कंपनी व किसी संस्थान में जॉब करते हैं। आप छुट्टी लेने के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं। देखिए नियम के अनुसार छुट्टी की अनुमति प्राप्त करने के लिए आपको अपने शिक्षण संस्थान या आप जिस भी कंपनी में जॉब कर रहे हैं। उसके शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य या कंपनी के मैनेजर को आपको एक एप्लीकेशन लिखकर देना होता हैं।

Chutti Ke Liye Application Kaise Likhe

आगे हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है की आप छुट्टी लेने के लिए स्कूल, कॉलेज या फिर जिस भी संस्था में कार्य करते हैं। वहाँ से छुट्टी की अनुमति लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिख सकते हैं।

छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें हिन्दी फॉर्मेट ?

हम आपको छुट्टी लेने के लिए हिन्दी में एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं का फॉर्मेट बता रहे हैं। ताकि आप भी छुट्टी के लिए इस तरह से एप्लीकेशन लिख सकें।

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,

बाल निकेतन पब्लिक स्कूल

सवाई माधोपुर (राजस्थान)

विषय – 1 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम कुनाल शर्मा हैं। मैं आपके विधालय का कक्षा 8वीं का छात्र हूँ। कल रात को मेरी अचानक तबीयत खराब होने के कारण में आज स्कूल आने मे असमर्थ हूँ। डॉक्टर ने मुझे आज आराम करने की सलाह दी हैं। इस कारण आप मुझे एक दिन की छुट्टी की आवश्यकता हैं।

अत: आपसे निवेदन है की आप मुझे दिनाँक 18 जुलाई 2024 को एक दिन की छुट्टी प्रदान करने की कृपा करें। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद !

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम – सुनिल शर्मा

कक्षा – 8वीं

रोल नंबर –

दिनाँक –

इस तरह से दोस्तों आप बीमार होने पर स्कूल से छुट्टी लेने के लिए अपने स्कूल के प्रधानाचार्य को हिन्दी में एप्लीकेशन लिखकर दें सकते हैं। और एक दिन की छुट्टी प्राप्त कर सकते हैं।

छुट्टी लेने के लिए अंग्रेजी में एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

छुट्टी के अनुमति लेने के लिए इंग्लिश में एप्लीकेशन लिखने का तरीका हम आपको नीचे बता रहे है। आप इस तरह से Leave Application Letter In English में कैसे लिखें का आसान तरीका बता रहे हैं।

To,

The Principal

(School Name)

(Address)

Subject – Application for Leave

Sir,

With due respect, I want to tell you that I will not be able to come to school tomorrow because I have an urgent work at home.

Therefore, I request you to kindly grant me leave for one day. I shall be thankful to you.

Yours Obediently

Name –

Class –

Roll Number –

Date –

सम्बन्धित लेख –

बीमार होने पर छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?आधे दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखना सीखें ?
ऑफिस से छुट्टी लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?टीसी के लिए एप्लीकेशन लिखना सीखें ?

आप इस तरह से छुट्टी लेने के लिए हिन्दी और इंग्लिश में एप्लीकेशन लिख सकते हैं। आपके अभी तक छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं को लेकर किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमारे से कमेन्ट करके पूछ सकते हैं। हम आपके सवाल का जल्द ही जवाब देने का प्रयास करेंगे।

Leave a Comment