कॉलेज से लीविंग सर्टिफिकेट लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

Join WhatsApp Channel

Join Now

Join Telegram Group

Join Now

दूसरे कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए अपने कॉलेज से लीविंग सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं। लीविंग सर्टिफिकेट एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, एक कॉलेज से पढ़ाई पूरी होने के बाद नए कॉलेज मे प्रवेश लेने के लिए प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए लीविंग सर्टिफिकेट आवश्यक हैं। लीविंग सर्टिफिकेट आप अपने कॉलेज के प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र लिखकर प्राप्त कर सकते हैं।

College Leaving Certificate Application in Hindi

कॉलेज के द्वारा लीविंग सर्टिफिकेट तभी जारी किया जाता हैं। जब आप लीविंग सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए कॉलेज में आवेदन करते हैं। हम आगे इस लेख में हम आपको लीविंग सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए College Leaving Certificate Application in Hindi में लिखना सिखाने जा रहे हैं।

कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट एप्लीकेशन लिखना सीखें ?

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य जी,

कॉलेज का नाम लिखें

कॉलेज का पूरा पता लिखें

विषय – कॉलेज छोड़ने के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र।

महोदयजी,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम पवन कुमार (आप अपना नाम लिखें) हैं। मैं आपके कॉलेज का बी.एससी. (Bachelor of Science) फाईनल ईयर का छात्र हूँ। मैने आपके कॉलेज से बी.एससी. फाईनल अच्छे नंबर से पास कर ली हैं। अब मुझे अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए किसी अन्य कॉलेज में प्रवेश लेना हैं। इस कारण मुझे कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट की आवश्यकता हैं।

अत: आपसे विनम्रता पूर्वक अनुरोध है की आप मुझे कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट प्रदान करने की कृपा करें। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद !

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम –

पता –

हस्ताक्षर –

दिनाँक –

College Leaving Certificate Application In English

To,

The Principal,

[Your College Name]

[Your College Address]

Date –

Subject – Application for college Leaving Certificate

Respected Sir/Madam,

With due respect, I would like to say that, I am Your Name). I have completed My Graduation (B.sc /B.com) from your college in session 2023.

As, I am for higher studies / job. I need to submit my college leaving certificate. I have no pending dues.

Therefore, I am requesting you to kindly provide my college leaving certificate as soon as possible.

Thanking You,

Yours Obediently,

Name –

Contact No. –

Address –

Signature –

अपने कॉलेज से लीविंग सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए आप इस तरह से कॉलेज के के प्रधानाचार्य जी को एप्लीकेशन लिखकर दें सकते है और अपना लीविंग सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है।

लीविंग सर्टिफिकेट आवेदन पत्र लिखने के लिए जरूरी बातें ?

  • अपने कॉलेज से लीविंग सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र आपको प्रधानाचार्य महोदय (सम्मानपूर्वक) के साथ शुरू करना चाहिए।
  • आवेदन पत्र लिखने के विषय में “लीविंग सर्टिफिकेट लेने के लिए आवेदन पत्र लिखें” जरूर लिखें।
  • आपने इस कॉलेज से कौनसा कोर्स पूरा किया हैं (B.a./B.sc /B.com) जरूर लिखें।
  • आप आगे की पढ़ाई के लिए जिस कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं। आपको उस कॉलेज का नाम लिखना हैं।
  • आवेदन पत्र को संक्षिप्त शब्दों में और बिना व्याकरण त्रुटि के लिखें।

अन्य सम्बन्धित लेख –

टीसी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें हिन्दी में ?
माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें ?
स्कूल, कॉलेज से मार्कशीट प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
एक दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखना सीखें ?
बीमार होने पर छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

Leave a Comment