डुप्लिकेट मार्कशीट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

Join WhatsApp Channel

Join Now

Join Telegram Group

Join Now

आपका भी 10वीं और 12वीं बोर्ड कक्षा या स्नातक परीक्षा की मार्कशीट खों गई या कट फट जाने के कारण आप अपने सम्बन्धित बोर्ड या कॉलेज से डुप्लिकेट मार्कशीट यानि अंकतालिका की द्वितीय प्रतिलिपि प्राप्त करना चाहते हैं। किसी कारणवश अगर आप भी अपनी डुप्लिकेट मार्कशीट लेना चाहते हैं तो इस लेख में हम आपको डुप्लिकेट मार्कशीट के लिए आवेदन पत्र लिखना सीखा रहें हैं।

Duplicate Marksheet Application in Hindi

बोर्ड कार्यालय से या कॉलेज से डुप्लिकेट मार्कशीट प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते है तो Duplicate Marksheet Application in Hindi में हम आपको लिखकर बता रहें हैं।

इसे भी पढ़ें – स्कूल कॉलेज से मार्कशीट प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

डुप्लिकेट मार्कशीट के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखते हैं ?

सेवा में,

श्रीमान सचिव महोदय,

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

(माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का पता लिखें)

विषय – डुप्लिकेट मार्कशीट (अंकतालिका) प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन हैं की मेरा नाम_______(अपना नाम) हैं। मैंने 2018 में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से दसवीं बोर्ड की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की हैं। मेरा रोल नंबर______हैं। मेरे स्कूल का नाम और परीक्षा केंद्र का नाम________(अपने स्कूल और परीक्षा केंद्र का नाम लिखें) हैं। मेरी दसवीं बोर्ड की अंकतालिका कही पर खो गई हैं। मुझे गवर्नमेंट भर्तियों के फॉर्म भरने के लिए और आवश्यक कार्यों को पूरा करने के लिए मुझे मेरी डुप्लिकेट मार्कशीट (अंकतालिका की प्रतिलिपि) की आवश्यकता हैं। आवश्यक दस्तावेज की कॉपी आवेदन पत्र के साथ संलग्न हैं।

अत: आपसे निवेदन हैं की आप मुझे मेरी मार्कशीट की प्रतिलिपि प्रदान करने की कृपा करें। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद !

आपका विश्वासी

नाम –

पिता का नाम –

रोल नंबर –

विधालय का नाम –

दिनाँक –

इसे भी पढ़ें – स्कूल से टीसी प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

Application for Duplicate Marksheet In English

To,

The Secretary,

Board Of Secondary Education

________(Board Office Address)

Date –

Subject – An Application for Duplicate Marksheet.

Sir,

With due regard I have to say that I have lost my high school marksheet. I need the duplicate marksheet. The Details are as follows :-

Year –

Name –

Father Name –

Roll No. –

Result –

Thanking You,

Yours Obediently

Name –

आप अपनी बोर्ड मार्कशीट या कॉलेज मार्कशीट के खों जाने पर इस तरह से बोर्ड ऑफिस में या कार्यालय में आवेदन पत्र लिख सकते हैं। और अपनी मार्कशीट (अंकतालिका) की नई प्रतिलिपि प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment