अनुभव प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

Join WhatsApp Channel

Join Now

Join Telegram Group

Join Now

अनुभव प्रमाण पत्र जिसे अंग्रेजी में Experience Certificate कहते हैं। अनुभव प्रमाण पत्र एक दस्तावेज होता है जो किसी संस्था या कंपनी के द्वारा जारी किया जाता है और यह दर्शाता हैं की इस व्यक्ति से इस कंपनी या संस्था में कार्य किया हैं। अनुभव प्रमाण पत्र में मकरचारी का नाम, नियुक्ति तिथि और पद, कार्य करने का विवरण व अंतिम कार्य तिथि आदि की जानकारी दी हुई होती हैं।

Experience Certificate Application In Hindi

आप भी किसी कंपनी या संस्था में कार्य (जॉब) करते है और आपको किसी दूसरी कंपनी में जॉब करने के लिए अनुभव प्रमाण पत्र की आवश्यकता है। आप अनुभव प्रमाण पत्र के लिए एक आवेदन पत्र लिखने के बाद कंपनी या संस्था, स्कूल से अनुभव प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – बीमार होने पर छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

अनुभव प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखते हैं ?

सेवा में,

श्रीमान मैनेजर साहब,

(कंपनी का नाम, पता लिखें)

दिनाँक –

विषय – अनुभव प्रमाण पत्र बनाने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम_______हैं। मैं आपकी कंपनी में 6 साल से सीनियर इंजीनियर की पोस्ट पर कार्य कर रहा हूँ। मुझे आपकी कंपनी में कार्य करते हुए 4 बार ‘बेस्ट एम्पलॉय ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार भी मिला हैं और 3 बार प्रमोशन मिला हैं। मेरा चयन सरकारी सेवा में होने के कारण दाखिले के लिए मुझे अनुभव प्रमाण पत्र की जरूरत हैं।

अत: आपसे निवेदन है की मुझे जल्द से जल्द अनुभव प्रमाण पत्र देने की कृपा करें। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद !

आपका विश्वासी

नाम –

पद –

फोन नंबर –

हस्ताक्षर –

Experience Certificate Application in English

To,

The Manager,

Company Name,

Company Address,

Date –

Subject – Request for Experience Certificate

Dear Sir/Madam,

With all due respect, it is stated that my name is Mohan and I have worked in your esteemed organization as (designation). I have completed 5 years of service and provided my best efforts to meet the role and responsibility. I expected to received my experience certificate on my last working day.

I kindly request you to provide me the experience certificate as soon as possible. I have attached my employee code and other relevant details.

Thank You.

Yours Sincerely

Name –

Post –

Signature –

इसे भी पढ़ें – नौकरी छोड़ने के लिए रिजाइन लेटर कैसे लिखें ?

कार्य अनुभव प्रमाण पत्र हिंदी फॉर्मेट में कैसे बनाएं ?

फर्म/कंपनी का नाम……………..

पता : ………………………

कार्य अनुभव प्रमाण-पत्र

प्रमाणित किया जाता है की श्री / श्रीमती…………… पुत्र श्री / पत्नी श्री…………….. निवासी (पूर्ण पता)………………..(कार्य स्थल / कंपनी का नाम)…………………………… में दिनाँक………………..से दिनाँक………….तक……….(पद) पर कार्यरत रहा हैं/रही हैं।

हस्ताक्षर

प्राधिकृत अधिकारी

फर्म फैक्ट्री / कार्यस्थल का नाम

रजिस्ट्रेशन संख्या………………

इस तरह से दोस्तों आप अनुभव प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए अपनी कंपनी के मैनेजर को आवेदन पत्र लिखकर दे सकते है और कार्य अनुभव प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment