आधे दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

अपने स्कूल, कॉलेज या फिर ऑफिस, कंपनी से आधे दिन की छुट्टी लेने के लिए आवेदन पत्र लिखना चाहते है। कही बार स्कूल, कॉलेज या ऑफिस में जाने के बाद घर पर आवश्यक कार्य हो जाने के कारण या तबीयत खराब होने जाने से हमारे को आधे दिन की छुट्टी लेनी पड़ जाती हैं। अगर आप भी आधे दिन की छुट्टी लेना चाहते हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल मे आधा दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें की हिन्दी में विस्तार से जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

Half Day Leave Application In Hindi

कही बार हमारे को किसी आवश्यक कार्य को करने के लिए आधे दिन की छुट्टी की आवश्यकता होती हैं। इसलिए हमारे को अपने कंपनी या ऑफिस के मैनेजर को सूचित करने के लिए छुट्टी का आवेदन पत्र लिखना पड़ता हैं। आगे Half Day Leave Application लिखने का हिन्दी फॉर्मैट आपको बता रहे है। आप भी इस तरह से आधा दिन की छुट्टी लेने के लिए एप्लीकेशन लिख पाएंगे।

Half Day Leave Application In Hindi

कंपनी/ऑफिस से आधे दिन की छुट्टी लेने के लिए आप इस तरह से हिन्दी में आवेदन पत्र लिख सकते हैं –

सेवा में,

श्रीमान मैनेजर महोदय,

(कंपनी का नाम लिखें)

दिनाँक –

विषय – आधे दिन की छुट्टी के लिए अनुरोध।

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं_______(अपना नाम) आपके कंपनी में जूनियर सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हूँ। महाशय मेरी धर्मपत्नी की अचानक तबीयत खराब होने के कारण मेरा घर पर जाना जरूरी हैं। इस कारण आज दिनाँक______को मुझे आधे दिन की छुट्टी की आवश्यकता हैं। ताकि में अपनी धर्मपत्नी को डॉक्टर को दिखा सकूँ।

अत: आपसे निवेदन है की आप मुझे आधे दिन की छुट्टी प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद

आपका विश्वासी

नाम –

पद –

फोन नंबर –

हस्ताक्षर –

How to Write Half Day Leave Application in English

आधे दिन की छुट्टी की अनुमति लेने के लिए अगर आप अंग्रेजी में एप्लीकेशन लिखना चाहते है तो इस तरह से लिख सकते हैं।

To.

The Principal

(Your School Name)

(School Address)

Subject – Application for Half Day Leave.

Respect Sir I_____(your Name),

With dur respect. I want to say that I Want a leave for half day due to some urgent work at home. The nature of the work is a personal one. so I can’t Mentioned it there. Please grant me the leave. I shall be thankful to you.

Yours Respectfully

Name –

Class –

Roll Number –

Date –

आधे दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखने के लिए जरूरी सुझाव

  • आवेदन पत्र के विषय को हमेशा संक्षिप्त लिखे।
  • आवेदन पत्र लिखते समय सुनिश्चित करे की आपने छुट्टी लेने का वास्तविक कारण उचित रूप से समझाया है।
  • बिमारी के कारण छुट्टी ले रहे है तो आवेदन पत्र के साथ अगर उपलब्ध हो तो सहायक दस्तावेज (चिकित्सा प्रमाण पत्र) जरूर अटैच कर दें।
  • आपातकालीन स्थिति को छोड़कर आपको छुट्टी के लिए पहले आवेदन पत्र लिखकर देने का प्रयास करना चाहिए।
  • आवेदन पत्र में हमेशा व्याकरण संबंधी गलतियाँ करने से बचना चाहिए।

आप इस तरह से हिन्दी और इंग्लिश में आधे दिन की छुट्टी की अनुमति प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र खुद से लिख सकते है और छुट्टी की अनुमति ले सकते हैं।

अन्य सम्बन्धित लेख –

1 दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?ऑफिस से अवकाश लेने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें ?
बीमार होने पर छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखना सीखें ?स्कूल, कॉलेज से टीसी लेने के लिए एप्लीकेशन लिखना सीखें ?

Leave a Comment