हाइटेंशन बिजली का तार हटवाने के लिए बिजली विभाग में आवेदन पत्र कैसे लिखें ?

Join WhatsApp Channel

Join Now

Join Telegram Group

Join Now

जैसा की आप सब को मालूम है की बिजली (Electricity) को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए तार (Wire) की जरूरत पड़ती हैं। लेकिन कही बार यह बिजली के तार घर के ऊपर से गुजरने के कारण करंट आने का खतरा बना रहता हैं। अगर आपके भी मकान के ऊपर से हाइटेंशन बिजली की लाइन गुजर रही है। आप इस हाइटेंशन लाइन को घर से थोड़ा दूर शिफ्टिंग कराना चाहते हैं। इसके लिए आपको बिजली विभाग में हाइटेंशन बिजली का तार हटवाने के लिए एक प्रार्थना पत्र लिखकर देना होगा।

high tension wire hatane ke liye application

इस आर्टिकल में हम आपको बिजली का हाइटेंशन तार/लाइन हटवाने हटाने के लिए बिजली विभाग में आवेदन पत्र कैसे लिखते हैं। इसकी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं की आप अपने घर से बिजली के तार को कैसे हटवा सकते हैं।

हाइटेंशन बिजली की लाइन हटवाने के लिए बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

सेवा में,

श्रीमान सहायक अभियंता,

(बिजली विभाग/कंपनी का नाम लिखें)

(बिजली विभाग का पूरा पता)

दिनाँक –

विषय – हाइटेंशन बिजली की लाइन हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र।

महोदय,

मेरा नाम_______हैं। मैं वार्ड नंबर______का निवासी हूँ। मेरा बिजली कनेक्शन नंबर______हैं। महोदयजी इस प्रार्थना पत्र के माध्यम से मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ की मेरे मकान के ऊपर से हाइटेंशन बिजली की लाइन गुजर रही हैं। इस कारण कई बार इस लाइन में शॉर्ट-सर्किट भी हो चुका हैं। मकान की छत पर जब बड़े बुजुर्ग और बच्चे और हम जाते है तो हमेशा करंट आने का खतरा बना रहता हैं।

अत: आपसे निवेदन है की आप इस हाइटेंशन बिजली की लाइन को हमारे घर के पास के आम रास्ते से होकर (शिफ्टिंग) करने की कृपा करें। जिसके लिए हम सब आपके आभारी रहेंगे।

सधन्यवाद !

भवदीय

नाम –

पता –

फोन नंबर –

हस्ताक्षर –

आप इस तरह से हाइटेंशन बिजली की लाइन या तार हटवाने के लिए बिजली विभाग में आवेदन पत्र लिखकर दे सकते हैं।

हाइटेंशन बिजली की लाइन को कैसे हटवाएं ?

अपने मकान या प्लॉट के ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन को दूर शिफ्टिंग आप इस तरह से करवा सकते हैं।

  • आप बिजली की लाइन को दूसरी जगह या रास्ते मे शिफ्टिंग कराना चाहते है तो यानि जिस जगह या रास्ते से बिजली लाइन निकलनी है। वहाँ पर किसी व्यक्ति का ऑबजेक्शन नहीं होना चाहिए।
  • जिस जगह या मकान से बिजली की लाइन निकल रही है। उस मकान या जगह का फोटो और मकान का पट्टा या हिस्सेदारी की फोटो।
  • बिजली लाइन को शिफ्टिंग कराने के लिए एक आवेदन पत्र लिखकर लाइनमेन या बिजली विभाग में दे देना हैं।
  • इसके बाद जो डिमांड राशि बिजली विभाग के द्वारा बताई जाती हैं। उस डिमांड राशि को जमा कराने के बाद आप अपने मकान से बिजली की लाइन को दूसरी जगह शिफ्ट करवा सकते हैं।

आपके High Tension Wire Hatane Ke Liye Application को लेकर किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमारे से कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करके पुछ सकते हैं।

बिजली विभाग से सम्बन्धित अन्य आर्टिकल –

बिजली का बिल ज्यादा आने पर बिजली विभाग में शिकायत पत्र कैसे लिखें ?
खराब बिजली मीटर चेंज कराने के एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
बिजली का पोल हटवाने के लिए बिजली विभाग में आवेदन पत्र कैसे लिखें ?
बिजली कनेक्शन कटवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
बिजली कनेक्शन में नाम चेंज कराने के लिए एप्लीकेशन ?

Leave a Comment