आज हम आपको इस आर्टिकल में हिंदी में एप्लीकेशन लिखना सिखाने वाले हैं। हिंदी में आवेदन-पत्र लिखने का सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं। ताकि आप भी स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, कंपनी और किसी भी सरकारी विभाग में खुद से हिन्दी में एप्लीकेशन लिख सकें। Hindi Me Application Kaise Likhe की स्टेप बाय स्टेप जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख को आप पूरा जरूर पढे। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ की आप इस आर्टिकल को अगर ध्यानपूर्वक पढ़ लेंगे तो आप खुद से कोई सा भी एप्लीकेशन लिख सकेंगे।
हिंदी में आवेदन पत्र लिखना बहुत आसान हैं। लेकिन बहुत सारें लोगों को आवेदन पत्र लिखना नहीं आता हैं। आज हम आपको खुद से हिंदी में एप्लीकेशन लिखना सिखाने जा रहे हैं।
हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता हैं ?
हिंदी में आवेदन-पत्र कैसे लिखते है। आपको हम 7 चरण में बता रहे हैं। ताकि आपको आसानी से समझ में आ सकें की हिंदी में स्कूल, कॉलेज, बैंक आदि में एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं। एप्लीकेशन लिखने के सभी स्टेप आप नीचे दिए गए फोटो गए फोटो में देख सकते हैं।
Step-1. एप्लीकेशन लिखने की शुरुआत आपको अभिवादन के साथ करनी चाहिए। जैसे हम किसी से मिलते है तो हम सबसे पहले उनसे प्रमाण या फिर नमस्कार करते हैं। आपको इस तरह से अभिवादन से एप्लीकेशन की शुरुआत करनी चाहिए।
जैसे हम सबसे पहले सेवा में लिखते हैं। इसके बाद हम जिनको एप्लीकेशन लिखकर दें रहे है। उनका पद, और पता लिखते हैं। जैसे – श्रीमान शाखा प्रबंधक, प्रधानाचार्य महोदय आदि।
Step-2. आवेदन पत्र (एप्लीकेशन) लिखने के दिन की दिनाँक को लिखें।
Step-3. एप्लीकेशन लिखने का विषय (Subject) आप किसी कार्य के लिए आवेदन पत्र लिख रहे हैं। उसका संक्षिप्त में विषय लिख देना हैं।
जैसे – अगर आपका बैंक खाता बंद हो गया है और आप अपने बैंक अकाउंट को चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते है तो आपको एप्लीकेशन के विषय में लिखना हैं। बंद बैंक खाता चालू कराने हेतु आवेदन पत्र
Step-4. अब आपको महोदय, महाशय, मान्यवर, आदरणीय लिखना हैं।
Step-5. आप अब जिस कार्य हेतु आवेदन पत्र लिखना चाहते हैं। उसे आपको कम शब्दों में और साफ-साफ, बिना व्याकरण गलती के लिखना हैं। ताकि आपके आवेदन पत्र को पढ़ने वाले को आवेदन पत्र लिखने का कारण स्पष्ट समझ में आ सकें।
यहाँ पर आपको महोदय, मान्यवर, आदरणीय के बाद में – “सविनय निवेदन है की” शब्द का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। क्योंकि इससे एप्लीकेशन पढ़ने वाले को सम्मान और आदर दिया जाता हैं।
Step-6. धन्यवाद संदेश लिखें – “जिसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा” फोटो में आप स्टेप 6 मए देख सकते है। इस तरह से आपको आवेदन पत्र में Thank You Message जरूर लिखना हैं।
Step-7. अपना नाम, पता आदि लिखें – आवेदन पत्र को समाप्त करने के बाद “धन्यवाद” लिखें।
इसके बाद अगर आप प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र लिख रहे है तो ‘आपका आज्ञाकारी शिष्य’ लिखें। इसके साथ ही बैंक मैनेजर को आवेदन पत्र लिख रहे है तो ‘आपका विश्वासी’ लिखें।
अपना पूरा नाम, पता, फोन नंबर, हस्ताक्षर लिखे। (अगर आप स्टूडेंट है और विधालय में आवेदन पत्र लिख रहे है तो कक्षा और रोल नंबर) लिखना हैं।
अब हम आपको नीचे हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखते है का फॉर्मेट लिखकर बता रहे हैं। आप इस फॉर्मेट के अनुसार हिन्दी में आवेदन पत्र लिख सकते हैं।
तबीयत खराब होने के कारण छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय
(विधालय का पता लिखें)
दिनाँक –
विषय – तबीयत खराब होने के कारण एक दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।
महाशय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम अनिल हैं। मैं आपके विधालय का कक्षा 5वीं का छात्र हूँ। कल शाम को मुझे तेज बुखार हो गया हैं। डॉक्टर को दिखाने पर डॉक्टर से मलेरिया बुखार होना बताया हैं। इस कारण डॉक्टर से मुझे 1 दिन घर पर रहकर आराम करने और दवा लेने की सलाह दी हैं।
अत: आपसे निवेदन है की आप मुझे एक दिन की छुट्टी देने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम –
कक्षा –
रोल नंबर –
बैंक मैनेजर को हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं ?
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(बैंक शाखा का नाम, पता लिखें)
दिनाँक –
विषय – नया बैंक खाता खोलने के लिए आवेदन।
मान्यवर,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम रामू हैं। मुझे आपके बैंक शाखा में बचत खाता खुलवाना हैं। बैंक अकाउंट ओपन होने से मैं अपनी बचत को सुरक्षित अपने बैंक अकाउंट में जमा करवा सकूँ। इसके साथ ही मैं बैंक अकाउंट ओपन होने से बैंक के द्वारा ग्राहक को दी जाने वाली बैंकिंग सुविधाओं लाभ उठा सकूँ।
इस आवेदन पत्र के साथ नया अकाउंट ओपन करवाने के सभी आवश्यक दस्तावेज की फोटो-कॉपी संलग्न हैं।
अत: श्रीमान से निवेदन है की आपके बैंक शाखा में मेरा बचत खाता खोलने की कृपा करें। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद
आपका विश्वासी
नाम –
पता –
फोन नंबर –
हस्ताक्षर –
दोस्तों आप इस तरह से खुद से आसानी से स्कूल, कॉलेज, बैंक, बिजली विभाग और स्वास्थ्य विभाग आदि में हिंदी में एप्लीकेशन लिख सकते हैं।
अन्य सम्बन्धित लेख –