जमीनी विवाद होने पर शिकायत पत्र कैसे लिखें ?

आपकी जमीन पर किसी ने कब्जा कर लिया है या जमीन का बंटवारा को लेकर किसी से विवाद चल रहा है तो आप जमीनी विवाद के निराकरण के लिए या जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए आवेदन पत्र लिख सकते हैं। आज हम आपको जमीनी विवाद होने पर एसडीएम, तहसीलदार को एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं। आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं।

jamini vivad hone per application

दबंगों के द्वारा जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर लेने पर व भाइयों के बीच जमीन के बंटवारा को लेकर विवाद होने पर। जमीन के रास्ते को लेकर विवाद होने पर आप अपने क्षेत्र के SDM (उप जिला अधिकारी) या तहसीलदार को शिकायत पत्र लिख सकते है और उचित कारवाई करवा सकते हैं।

जमीनी विवाद होने पर एसडीएम को शिकायत पत्र कैसे लिखें ?

जमीनी विवाद जैसे जमीन पर कब्जा करने, सरकारी रास्ते में अतिक्रमण होने पर आप एसडीएम (Sub Divisional Magistrate) को शिकायत पत्र लिख सकते हैं। जमीनी विवाद के निराकरण के लिए अनुरोध कर सकते हैं।

सेवा में,

श्रीमान उप-जिला अधिकारी महोदय,

(एसडीएम ऑफिस का पता लिखें)

विषय – जमीनी विवाद होने के सम्बन्ध में आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं______(अपना नाम) पुत्र श्री______(पिता का नाम)_____(गाँव का नाम) का निवासी हूँ। मेरे गाँव में मेरी 5 बीघा जमीन का जिसका खसरा नंबर______(जमीन का खसरा नंबर लिखें) हैं। इस जमीन पर पिछले 3 साल से विवाद चल रहा है। इस विवादित जमीन पर कोर्ट के द्वारा रोक लगा दी गई हैं। इसके बावजूद मेरे गाँव का निवासी_______(व्यक्ति का नाम लिखें जिसके साथ जमीनी विवाद हैं) उक्त जमीन पर खेती कर रहा हैं। उसे खेती कार्य करने से मना करने पर वो मान नहीं रहा हैं।

इस जमीनी विवाद से सम्बन्धित सभी डॉक्युमेंट्स और जमीन के कागजात में इस पत्र के साथ संलग्न कर रहा हूँ।

अत: आपसे निवेदन हैं की आप इस मामले में अपने स्तर पर संज्ञान लेने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद !

प्रार्थी

नाम –

पता –

फोन नंबर –

हस्ताक्षर –

दिनाँक –

अतिक्रमण हटाने के लिए तहसीलदार को आवेदन पत्र कैसे लिखें ?

सेवा में,

श्रीमान तहसीलदार महोदय,

(अपने गाँव,जिला, राज्य का नाम लिखें)

विषय – जमीनी विवाद के संबंध में शिकायत पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम______(अपना नाम लिखें) पुत्र श्री_______(अपने पिता का नाम लिखें)_______(अपने गाँव का नाम लिखें) का निवासी हूँ। श्रीमान मैं आपको इस पत्र के माध्यम से अवगत कराना चाहता हूँ की मेरे गाँव के कुछ लोगों ने मेरी जमीन जिसका खसरा नंबर_____(जमीन का खसरा/खाता नंबर लिखें) पर कब्जा कर लिया है, जिनका नाम___________(अतिक्रमण करने वालों का नाम लिखें) हैं। मेरे बार-बार विरोध करने के बाद वे नहीं मान रहे है। कल दिन में उन्होंने मेरी जमीन में पक्का निर्माण कार्य करने के लिए पत्थर, बजरी और सीमेंट डालकर निर्माण कार्य चालू कर दिया हैं। हमारे मना करने पर हमारे साथ वो गाली-गलौच कर रहे है और निर्माण कार्य को अभी भी जारी कर रखा हैं।

जमीन के दस्तावेज की फोटो-कॉपी शिकायत पत्र के साथ संलग्न की गई हैं।

अत: श्रीमान से निवेदन है की आप उचित कारवाई करके मेरी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद

प्रार्थी

नाम –

पता –

फोन नंबर –

हस्ताक्षर –

दिनाँक –

आप इस तरह से उप-जिला अधिकारी (SDM) और तहसीलदार महोदय को Jamini Vivad Hone Per Application उचित कारवाई करने के लिए शिकायत पत्र लिख सकते हैं।

जमीनी विवाद होने पर शिकायत पत्र लिखते समय इन बातों का ध्यान रखें ?

  • जमीनी विवाद होने पर आप जिस अधिकारी (उप-जिला अधिकारी, अंचल अधिकारी, तहसीलदार) को शिकायत पत्र लिख रहे है, उस विभाग का नाम जरूर लिखें।
  • शिकायतकर्ता अपना पूरा नाम, पिता का नाम, गाँव का नाम लिखें।
  • आप जिसके खिलाफ शिकायत कर रहे है। उसका पूरा नाम, पिता का नाम, निवास का पता जरूर लिखें।
  • आपके पास विवाद वाली जमीन के कागजात और खसरा/खाता नंबर हो तो फोटो कॉपी को शिकायत पत्र के जरूर संलग्न करें।
  • जमीन पर कब्जा करने की दिनाँक को लिखें।

सम्बन्धित लेख –

सरपंच को एप्लीकेशन लिखना सीखें ?मोहल्ले की साफ सफाई के लिए नगर निगम को आवेदन पत्र ?
बिजली बिल ज्यादा आने पर शिकायत पत्र कैसे लिखें ?खराब बिजली मीटर चेंज कराने के लिए एप्लीकेशन लिखें ?

Leave a Comment