जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें ?

आपका भी खुद का या आपके बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र नहीं बना हुआ हैं। इस कारण आप खुद का या अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं। अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में निवास करते है और अपने ग्राम पंचायत के सचिव को Janam Parman Patra बनवाने के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं।

Janam Parman Patra Application Kaise Likhe

हम आपको इस आर्टिकल में नया बर्थ सर्टिफिकेट बनाने के लिए ग्राम पंचायत सचिव को आवेदन पत्र कैसे लिखते हैं। हिन्दी में फॉर्मेट बता रहे हैं। आप इस आवेदन पत्र के हिन्दी फॉर्मेट के अनुसार अपना खुद का या बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं।

Janam Parman Patra Application In Hindi

आप अपने ग्राम पंचायत के सचिव को जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए इस तरह से हिन्दी में प्रार्थना-पत्र लिख कसते हैं –

सेवा में,

श्रीमान पंचायत सचिव महोदय,

(अपनी ग्राम पंचायत का नाम लिखें)

(ग्राम पंचायत का पता)

विषय – जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं______(अपना नाम), ग्राम____(वार्ड, मोहल्ले, गाँव का नाम लिखें) का स्थायी निवासी हूँ। मुझे अपने बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता हैं। जिसका विवरण निम्नानुसार हैं –

  1. पिता का नाम –
  2. माता का नाम –
  3. जाति –
  4. निवासी –
  5. जन्मे बच्चे का नाम –
  6. बच्चे की जन्म दिनाँक –
  7. बच्चे का जन्म का स्थान – (घर या अस्पताल)

अत: आपसे निवेदन है की मेरे बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनाने के कृपा करें। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद !

भवदीय

नाम –

पता –

फोन नंबर –

हस्ताक्षर –

दिनाँक –

इसे भी पढ़ें – मोबाईल से घर बैठे जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाएं ?

जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए नगर निगम में एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं ?

सेवा में,

जन्म प्रमाण-पत्र रजिस्ट्रार

______नगर पालिका

विषय – जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए प्रार्थना पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम_____(अपना नाम लिखें) हैं। मैं______(पूरा पता लिखें) का निवासी हूँ। मेरा पुत्र जिसका नाम______हैं। उसका जन्म____दिनाँक को हुआ हैं। मैंने जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज कार्यालय में जमा करवा दिए हैं। मुझे अपने बच्चे का विधालय में प्रवेश दिलाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता हैं।

अत: आपसे निवेदन है की आप पुत्र का जन्म प्रमाण पत्र जारी करने की कृपा करें। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद !

आपका विश्वासी

नाम –

पता –

फोन नंबर –

दिनाँक

आप इस तरह से जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए ग्राम सचिव को या नगर पालिका व नगर निगम में आवेदन पत्र लिखकर दे सकते हैं।

मोहल्ले की साफ-सफाई कराने के लिए नगर निगम में एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
बिजली का बिल ज्यादा आने पर बिजली विभाग में शिकायत पत्र लिखना सीखें ?
बिजली का खराब मीटर चेंज कराने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
एक दिन की छुट्टी लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

Leave a Comment