आपने भी जनधन योजना में अपना जनधन बैंक अकाउंट ओपन करवाया था। लेकिन अब आप अपने जनधन बैंक अकाउंट को सेविंग अकाउंट में चेंज कराना चाहते है। आप बिल्कुल सही जगह पर पहुँचे है, आज हम आपको जनधन बैंक अकाउंट को सेविंग अकाउंट में कैसे बदलें की जानकारी देने जा रहे हैं।
जनधन अकाउंट को जनरल सेविंग अकाउंट में चेंज (Convert) कराने के लिए आपको अपने बैंक की ब्रांच में जाना होगा। इसके बाद आपको अपने जनधन अकाउंट को सेविंग अकाउंट में चेंज कराने के लिए एक एप्लीकेशन लिखकर बैंक ब्रांच में केवाईसी डॉक्युमेंट्स के साथ जमा कराना होगा। इसके बाद आपके जनधन खाता को सेविंग अकाउंट में बदल दिया जाएगा।
जनधन खाता को सेविंग अकाउंट में कैसे बदलें ?
अगर आपको अपने जनधन खाता को बचत खाता (सेविंग अकाउंट) में बदलवाने के लिए बैंक के मैनेजर को एक एप्लीकेशन लिखना देना चाहते हैं, तो आप नीचे बताएं गए फॉर्मेट को देखकर आसानी से जनधन अकाउंट को सेविंग अकाउंट में कन्वर्ट/चेंज कराने के लिए एप्लीकेशन लिखकर अपनी बैंक ब्रांच मे दे सकते हैं और आसानी से जनधन खाता को सेविंग अकाउंट में बदलवा सकते हैं।
Jan Dhan Account To Saving Account Change Application in Hindi
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
(अपने बैंक का नाम लिखें)
(बैंक ब्रांच का पूरा एड्रैस लिखें)
विषय – जनधन खाता को सेविंग अकाउंट में चेंज करने के लिए आवेदन पत्र।
सविनय निवेदन है की मैं______(अपना नाम लिखें) आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ। आपकी बैंक ब्रांच में मेरा जनधन खाता है। जिसका अकाउंट नंबर_____(अकाउंट नंबर लिखें) हैं। इन दिनों में मुझे रुपयों का अधिक लेनदेन करना पड रहा हैं। इसलिए मैं अपने जनधन खाता को बंद करवाकर नया सेविंग अकाउंट ओपन कराना चाहता हूँ।
अत: आपसे निवेदन है की आप मेरे जनधन खाता को बंद करके मेरा नया सेविंग अकाउंट ओपन करने की कृपा करें। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद !
आपका विश्वासी
नाम –
जनधन खाता संख्या –
मोबाईल नंबर –
हस्ताक्षर –
दिनाँक –
इसे भी पढ़ें – जनधन अकाउंट को सेविंग अकाउंट में कैसे बदलें ?
आपको इस आवेदन-पत्र के साथ अपने केवाईसी डॉक्युमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की फोटो कॉपी को बैंक ब्रांच मे जमा कराना होगा। इसके बाद आपके जनधन खाता को बंद करके आपका नया सेविंग अकाउंट ओपन कर दिया जाएगा। अब आप बैंक के द्वारा सेविंग अकाउंट के उपभोक्ताओ की दी जाने वाली तमाम सुविधाओ का लाभ उठा सकते हैं।
सम्बन्धित अन्य लेख –