आपके पास भी खेत की जमीन हैं और आप इस जमीन पर फसल उगाना चाहते हैं। लेकिन आपके पास फसल की सिंचाई करने के लिए बिजली का कनेक्शन नहीं हैं। इस कारण आप अपनी खेती की जमीन में फसल नहीं उगा पा रहे हैं। देखिए अगर आपके पास खेती (Agriculture) जमीन है तो आप अपने सम्बन्धित विधुत विभाग के कार्यालय में संपर्क करके कृषि बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं और सभी आवश्यक डॉक्युमेंट्स आदि जमा करवाने के बाद खेती के लिए बिजली कनेक्शन ले सकते हैं।
अगर आप Krishi Agriculture Bijli Connection लेने के लिए अपने बिजली विभाग में आवेदन पत्र लिखकर देना चाहते है तो आप इस तरह से कृषि बिजली कनेक्शन लेने हेतु एप्लीकेशन लिख सकते हैं।
खेती के लिए बिजली कनेक्शन लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं ?
सेवा में,
श्रीमान सहायक अभियंता
______ विधुत विभाग का नाम
विषय – कृषि कनेक्शन लेने के लिए आवेदन पत्र।
महोदयजी,
सविनय निवेदन हैं की मेरा नाम ____ हैं। मैं _____ का निवासी हूँ। मुझे कृषि कार्य करने के लिए कृषि बिजली कनेक्शन की जरूरत हैं। वर्तमान में मेरे पास बिजली कनेक्शन नहीं होने के कारण अपने खेत में बने कुएं से फसल को पानी देने में असमर्थ हूँ। इस कारण मुझे कुएं से पानी निकालने के लिए मोटर चलाने हेतु कृषि बिजली कनेक्शन की जरूरत हैं।
मेरे खेत की जमीन से सम्बन्धित दस्तावेज इस आवेदन पत्र के साथ संलग्न हैं।
अत: आपसे अनुरोध हैं की आप मुझे कृषि बिजली कनेक्शन देने की कृपा करें। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद !
भवदीय
नाम –
पता –
हस्ताक्षर –
नया कृषि बिजली कनेक्शन कैसे लें ?
आप कृषि कनेक्शन लेने के लिए अपने सम्बन्धित बिजली विभाग के कार्यालय में संपर्क करें। आपको बिजली विभाग के सहायक अभियंता या बिजली विभाग कर्मचारी को कृषि कनेक्शन लेने के बारें में बताना हैं की आपको कृषि बिजली कनेक्शन की आवश्यकता हैं। इसके बाद आपको बिजली विभाग के द्वारा नया कृषि कनेक्शन लेने के लिए पात्रता और कृषि बिजली कनेक्शन शुल्क और डॉक्युमेंट्स आदि के बारें में बता दिया जाएगा।
आपको बताएं गए सभी डॉक्युमेंट्स के साथ बिजली कनेक्शन फाइल को तैयार कर लेना हैं। और इस तैयार बिजली कनेक्शन फाइल को बिजली विभाग के कार्यालय में जमा करवा देना हैं। इसके बाद बिजली विभाग के द्वारा सभी आवश्यक प्रोसेस को पूरा करने के बाद आपको आपके खेत की जमीन पर कृषि बिजली कनेक्शन दे दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – बिजली कनेक्शन का लोड बढ़ाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
कृषि बिजली कनेक्शन लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट ?
नया कृषि बिजली कनेक्शन लेने के लिए आपको निम्न डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ती है। जो इस प्रकार हैं –
- पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि)
- आवासीय प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र आदि)
- जमीन का रसीद (रजिस्ट्री)
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
इस तरह से आप नया कृषि का बिजली कनेक्शन ले सकते हैं। आपके कृषि बिजली कनेक्शन कैसे लेते हैं को लेकर किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमारे को कमेन्ट करके पुछ सकते हैं।