बुखार होने पर छुट्टी के लिए अपने स्कूल के प्रधानाचार्यजी को आप एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं। अचानक तबीयत खराब हो जानें या बुखार हो जाने पर छुट्टी प्राप्त करने के लिए हमारे को एक आवेदन पत्र लिखकर देना होता हैं। बहुत सारे स्टूडेंट को बुखार आने पर छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखना नहीं आता हैं। इसलिए आज हम आपको Fever Application in Hindi में लिखना बता रहे हैं। आप भी नीचे बताएं फॉर्मेट को देखकर आसानी से बुखार आने पर अवकाश प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र लिख सकते हैं।

आगए हम आपको स्कूल में बुखार के लिए छुट्टी पत्र लिखने का हिंदी में और अंग्रेजी मे आवेदन पत्र का प्रारूप, नमूना बता रहे हैं। ताकि आप अपने स्कूल से बुखार की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिख सकें।
बुखार आने पर स्कूल में छुट्टी के लिए एप्लीकेशन ?
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्यजी,
(अपने स्कूल का नाम लिखें)
(स्कूल का पूरा पता लिखें)
विषय – बुखार होने के कारण अवकाश हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय नम्र निवेदन है की मेरा नाम_____(अपना नाम लिखें) हैं। मैं आपके विधालय का कक्षा____(अपनी कक्षा लिखें) का छात्र हूँ। कल विधालय से घर जाने के बाद मुझे अचानक बुखार आ गया। डॉक्टर के पास जाने पर उन्होंने बताया की मुझे वायरल फीवर हो गया हैं। इस कारण डॉक्टर ने मुझे 2 दिन तक घर पर रहकर दवा लेने और आराम करने की सलाह दी है। इस कारण मैं दो दिन तक विधालय में उपस्थित नहीं हो पाऊँगा।
अत: आपसे निवेदन है की आप मुझे दिनाँक____से_____तक 3 दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। जिसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम –
कक्षा –
रोल नंबर –
दिनाँक –
Leave Application for Fever in English
To,
The Principal,
(Your School Name)
(School Address)
Subject – Application for Fever.
Respected Sir /Madam,
With due respect. I beg to say that I am Suffering from fever since last night. So I am unable to come to school.
S, I request you to kindly grant me two date leave on date (write date of leave)
Thanking You,
Yours Obediently,
Name –
Class –
Roll No. –
Date –
अचानक बुखार आ जाने या तबीयत के खराब हो जाने पर आप अपनी स्कूल के प्रधानाचार्य जी को इस तरह से हिंदी में और अंग्रेजी में छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं, और छुट्टी प्राप्त कर सकते हैं।
अन्य सम्बन्धित लेख –