आपके भी घर में या रिश्तेदारी में शादी है और आप शादी में जाने के लिए छुट्टी की अनुमति प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते है। आज हम आपको शादी में शामिल होने के लिए स्कूल के प्रिंसिपल को या ऑफिस में आवेदन पत्र कैसे लिखते हैं। Leave Application For Marriage का हिन्दी में और अंग्रेजी में फॉर्मेट लिखकर बताएंगे। ताकि आप भी आसानी से शादी में शामिल होने के लिए एप्लीकेशन लिख सकें।
हम आपको शादी में जाने के लिए स्कूल से छुट्टी लेने के लिए और किसी कंपनी या ऑफिस से विवाह में जाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं। आपको जानकारी विस्तार से देने जा रहे हैं ताकि आप भी आसानी से शादी की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिख सकें।
आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद स्कूल, कॉलेज, ऑफिस या कंपनी से शादी में शामिल होने के लिए आवेदन पत्र लिखकर छुट्टी ले पाएंगे।
Shadi Ke Liye Leave Application In Hindi
सबसे पहले हम स्कूल/विधालय व कॉलेज में शादी में जाने के लिए छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं। इसका हिन्दी में फॉर्मेट देख लेते हैं –
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय,
(अपने विधालय का नाम, पता लिखें)
विषय – बड़े भाई की शादी के लिए छुट्टी हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं_____(अपना नाम) आपके विधालय का कक्षा___(कक्षा लिखें) का छात्र हूँ। मेरे बडे भी की शादी दिनाँक_____(शादी की दिननक लिखें) को तय हुई हैं। मेरे बड़े भाई एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते है, वे थोड़े विलंब से घर पर आएंगे। मुझे अपने पिताजी की शादी की तैयारी में सहयोग करना हैं। इसलिए मैं दिनाँक_____ से______(दिनाँक लिखें आपको कब से कब तक छुट्टी चाहिए) तक विधालय आने में असमर्थ हूँ।
अत: श्रीमान से निवेदन है की आप मुझे_____(दिन लिखें) की छुट्टी प्रदान करने की कृपा करें। जिसके लिए में आपका सदैव आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम –
कक्षा –
रोल नंबर –
दिनाँक –
अपनी शादी के लिए लीव एप्लीकेशन ऑफिस इन हिन्दी ?
अगर आप किसी ऑफिस या कंपनी में जॉब करते है और आप अपनी शादी के लिए छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते है तो आप इस तरह से लिख सकते हैं –
सेवा में,
मुख्यप्रबंधक
(कंपनी,ऑफिस का नाम, एड्रैस लिखें)
विषय – अपने विवाह हेतु छुट्टी लेने के लिए आवेदन।
महोदय,
मैं आपकी कंपनी में जूनियर इंजीनियर के रूप में कार्यरत हूँ। बड़े हर्ष के साथ आपको सूचित करना चाहूँगा कि मेरा शादी समारोह दिनाँक_______(दिनाँक लिखें) को हैं। मुझे अपने घर जाकर अपने परिवार की शादी की तैयारी में मदद करना होगा। क्योंकि में अपने परिवार में एकमात्र पुत्र हूँ।
अत: आपने विनम्र निवेदन है की आप मुझे दिनाँक_____से______तक (दिनाँक लिखे) छुट्टी प्रदान करने की कृपा करें। ऑफिस की सहायता के लिए में ऑनलाइन और फोन पर उपलब्ध रहूँगा।
मुझे शादी में आपसे मिलकर बहुत खुशी होगी, मुझे पूरी आशा है की आप मेरी शादी में शामिल होकर मुझे आशीर्वाद स्वरूप पुरस्कार देंगे।
सधन्यवाद !
भवदीय,
आपका नाम, पद
ईमेल आईडी –
फोन नंबर –
दिनाँक –
How to Write Marriage Leave Application Letter in English
आप शादी के लिए छुट्टी लेने के लिए अंग्रेजी में एप्लीकेशन लिखना चाहते है तो आप मैरिज लीव एप्लिकेशन इंग्लिश में इस तरह लिख पाएंगे।
To,
The Principal/Class Teacher,
(School Name, Address)
Date –
Subject -Leave Application for Cousin Marriage
Respect Sir/Madam
I am Unable to attend The Class From_____ to _______(Date) Due To My Brother’s Marriage.
Kindly Excuse Me And Grant Me Permission.
Thank You,
Your Faithfully,
Name –
Class –
Roll No. –
आप इस तरह से खुद की शादी के लिए या भाई या बहिन, रिश्तेदार की शादी होने के कारण छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिख सकते हैं।
सम्बन्धित लेख –