बहन की शादी के लिए छुट्टी का आवेदन पत्र कैसे लिखें ?

आज हम सीखेंगे की बहन की शादी के लिए छुट्टी का एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं। आप सभी को मालूम है अपने घर में भाई-बहन या खुद की शादी होने पर शादी की बहुत सारी तैयारियाँ करनी होती हैं। इसलिए हमारे को घर में होने वाली शादी की तैयारी में मदद करने के लिए स्कूल, कॉलेज या ऑफिस से छुट्टी लेने की जरूरत पड़ती हैं।

Leave Application for Sister Marriage

अगर आपकी भी बहन की शादी है और अपनी बहन की शादी की तैयारी करने के लिए छुट्टी के लिए आवेदन-पत्र लिखना चाहते है। इस आर्टिकल में हम आपको Leave Application for Sister Marriage लिखना सीखाने वाले हैं। बहन की शादी होने पर छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखने के लिए इस आर्टिकल को आप अंत तक जरूर पढ़ें।

Sister Marriage Leave Application in Hindi

आप अपनी बहन के विवाह हेतु अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र लिखना चाहते हैं तो आपको हिन्दी फॉर्मेट बता रहे हैं। इस तरह से अपने स्कूल के प्रधानाचार्य जी को छुट्टी के लिए आवेदन-पत्र लिखकर दे सकते हैं –

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,

(अपने स्कूल का नाम लिखें)

(स्कूल/विधालय का पता लिखें)

दिनाँक –

विषय – बहन की शादी के लिए छुट्टी हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं आपके विधालय में कक्षा 5वीं (अपनी कक्षा लिखें) का छात्र हूँ। मेरा नाम____(अपना नाम लिखें) हैं। में आपको यह सूचित करना चाहता हूँ की मेरी बहन का विवाह दिनाँक_____(शादी का दिनाँक लिखें) को संपन्न होने जा रहा हैं। अपनी बहन की शादी में शामिल होना मेरे लिए बहुत आवश्यक हैं। इस कारण में दिनाँक _______से_______ तक (छुट्टी लेने की दिनाँक लिखें) विधालय में उपस्थित नहीं हो पाऊँगा।

अत: आपसे निवेदन हैं की आप मुझे______(दिन लिखें) तक छुट्टी देने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद !

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम –

कक्षा –

रोल नंबर –

दिनाँक –

बहन की शादी के लिए ऑफिस में छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

अगर आप किसी कंपनी या ऑफिस (कार्यालय) में जॉब करते हैं। घर पर अपनी बहन की शादी होने के कारण छुट्टी लेने के लिए अपने ऑफिस, कंपनी में आवेदन पत्र लिखकर देना चाहते है तो आप इस तरह से आसनी से लिख सकते हैं।

सेवा में,

(कंपनी/ऑफिस का नाम)

(कंपनी/ऑफिस का एड्रैस)

दिनाँक –

विषय – बहन के शादी के लिए छुट्टी के लिए आवेदन।

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं अशोक कुमार आपकी कंपनी में अकाउंट एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत हूँ। मैं अपनी बहन की शादी के कारण छुट्टी के लिए अनुरोध कर रहा हूँ। मेरी बहन की शादी दिनाँक 28 जुलाई 2024 को होनी हैं। इसलिए मैं अपने घर पर शादी समारोह में शामिल होने के लिए 26 जुलाई 2024 से 29 जुलाई 2024 तक छुट्टी के लिए आवेदन करना चाहता हूँ।

इस दौरान में मोबाईल या ईमेल के जरिए उपलब्ध रहूँगा। मेरी अनूपस्थिति में, मेरा सहकर्मी मेरी जिम्मेदारियों का ध्यान रखेगा।

इस आवेदन पत्र के साथ शादी का निमंत्रण-पत्र संलग्न हैं। आपकी उपस्थिति इस अवसर की शोभा बढ़ाएगी।

सधन्यवाद !

नाम –

पद –

फोन नंबर –

हस्ताक्षर –

इस तरह से आप स्कूल, कॉलेज और कंपनी या ऑफिस में बहन की शादी होने पर छुट्टी के लिए हिन्दी में एप्लीकेशन लीक सकते है और छुट्टी की अनुमति प्राप्त कर सकते हैं।

अन्य सम्बन्धित लेख –

ऑफिस से छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?एक दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखना सीखें ?
बीमार होने पर छुट्टी के लिए आवेदन पत्र फॉर्मेट ?बिजली बिल ज्यादा आने पर शिकायत पत्र कैसे लिखें ?

Leave a Comment