आपके भी मोहल्ले, कॉलोनी, वार्ड में देर रात तक तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजते हैं। इस कारण ध्वनि प्रदूषण होने से आपको परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। अगर आपके आस-पास में कोई तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाता है और आपके मना करने के बाद भी लाउडस्पीकर को बंद या आवाज को कम नहीं करता है तो आप अपने सम्बन्धित पुलिस थाने में इसकी शिकायत कर सकते हैं।
देर रात तक तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजने से बोर्ड एग्जाम या कॉम्पिटीशन एग्जाम की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। पढ़ाई करते समय लाउडस्पीकर, माइक की आवाज आने से पढ़ाई में बाधा उत्पन्न होती हैं। लाउडस्पीकर को बंद कराने के लिए आप इस तरह से एप्लीकेशन लिख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – मोहल्ले की साफ-सफाई कराने के लिए नगर निगम को शिकायत पत्र कैसे लिखें ?
परीक्षा के दिनों में लाउडस्पीकर बंद कराने के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें ?
सेवा में,
श्रीमान थानाधिकारी महोदय,
(पुलिस थाना का नाम लिखें)
दिनाँक –
विषय – लाउडस्पीकर बंद कराने के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
विनम्र निवेदन है की हमारी ________कॉलोनी में देर रात 10 बजे बाद तक लाउडस्पीकर बजते रहते हैं। इस महीने में बोर्ड की परीक्षाएं हैं। इस कारण देर रात तक पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को एकाग्रता के साथ पढ़ने में मुश्किल होती हैं। इससे कॉलोनी के लोगों को जोर-जोर से लाउडस्पीकर बजने से नींद में बाधा उत्पन्न होती हैं।
अत: आपसे अनुरोध है की आप हमारी कॉलोनी में इन ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले लाउडस्पीकर को विशेष परस्थिति में एक सीमित समय तक लाउडस्पीकर बजने की अनुमति प्रदान करें। और रात्रि में 10 बजे के बाद में लाउडस्पीकर बजाने वाले पर आप उचित कारवाई करे। इसके लिए हम सभी कॉलोनी वासी आपके आभारी रहेंगे।
सधन्यवाद !
भवदीय
नाम –
पता –
फोन नंबर –
हस्ताक्षर –
तेज आवाज में माइक, लाउडस्पीकर चलाने पर आप इस तरह से लाउडस्पीकर को बंद कराने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते है और लाउडस्पीकर को बंद करवा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – सड़क की मरम्मत कराने के लिए नगर पालिका में एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
अगर आपके देर रात तक लाउडस्पीकर बजाने पर लाउडस्पीकर को बंद कैसे कराएं को लेकर कोई सवाल है तो आप हमारे से कमेन्ट करके पूछ सकते है हम आपके सभी सवालों का जल्द ही जवाब देंगे।