स्कूल कॉलेज से मार्कशीट प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

स्कूल या कॉलेज के एग्जाम पास करने के बाद कही बार आवश्यक कार्य होने के कारण हम अपनी मार्कशीट ले नहीं पाते हैं। अगर आपने भी अभी तक स्कूल या कॉलेज से अपनी मार्कशीट प्राप्त नहीं की है, और आप अपने स्कूल, कॉलेज से अपनी मार्कशीट प्राप्त करना चाहते है। आपको अपने स्कूल या कॉलेज से मार्कशीट (अंकतालिका) प्राप्त करने के लिए अपने स्कूल, कॉलेज के प्रधानाचार्यजी को एक आवेदन-पत्र लिखकर देना होगा। तब ही आप अपनी मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं।

marksheet lene ke liye application

आज हम आपको इस आर्टिकल में स्कूल और कॉलेज से मार्कशीट लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं। इसका फॉर्मेट बताने जा रहे हैं ताकि आप भी अपनी मार्कशीट प्राप्त करने के लिए आसानी से आवेदन पत्र लिख सकें।

Application For Marksheet To School In Hindi

सबसे पहले हम स्कूल से मार्कशीट प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं। इसका फॉर्मेट हिन्दी देख लेते हैं।

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,

(अपने स्कूल का नाम लिखें)

(स्कूल का पूरा पता लिखें)

विषय – मार्कशीट प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम राहुल कुमार (अपना नाम लिखें) है। मैं आपके विधालय का कक्षा 12वीं(अपनी क्लास लिखें) का स्टूडेंट हूँ। मैंने इसी वर्ष ही कक्षा 12वीं फर्स्ट डिवीजन से पास कर ली हैं। किसी कारणवश से में अपनी मार्कशीट नहीं ले पाया था। अब मुझे अपनी 12वीं की मार्कशीट की जरूरत हैं।

अत: आपसे निवेदन है की आप मुझे मेरी मार्कशीट प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद !

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम –

रोल नंबर –

दिनाँक –

हस्ताक्षर –

कॉलेज से मार्कशीट लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

अगर आप कॉलेज से मार्कशीट प्राप्त करना चाहते हैं। हम आपको कॉलेज से मार्कशीट लेने के लिए Application for Marksheet to College लिखना बता रहे हैं।

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,

(कॉलेज का नाम लिखें)

(कॉलेज का पूरा एड्रैस लिखें)

विषय – अंकतालिका प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं_____(अपना नाम लिखें) आपके कॉलेज का बीए फ़ाईनल ईयर का स्टूडेंट हूँ। मैंने इस साल बीए फ़ाईनल ईयर अच्छे नंबर से पास कर ली हैं। लेकिन किसी आवश्यक कार्य के होने के कारण में अपनी मार्कशीट अभी तक कॉलेज से ले नहीं सका। अब मुझे आगे की पढ़ाई जारी करने के लिए अपनी बीए फ़ाईनल ईयर मार्कशीट की आवश्यकता हैं।

अत: आपसे निवेदन है की आप मुझे मेरी मार्कशीट प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद !

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम –

रोल नंबर –

मोबाईल नंबर –

हस्ताक्षर –

दिनाँक –

स्कूल कॉलेज से मार्कशीट लेने के लिए आवेदन लिखते समय इन बातों का रखे ध्यान ?

अपने स्कूल, कॉलेज से मार्कशीट लेने के लिए आवेदन पत्र लिखते समय आपको इन बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए।

  • मार्कशीट प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र लिखते समय आवेदन पत्र में जरूर लिखें की आपको किस कक्षा की मार्कशीट चाहिए।
  • इसके साथ ही आवेदन पत्र में आपने किस साल परीक्षा पास की है लिखें। आपके एग्जाम के रोल नंबर जरूर लिखें।
  • मार्कशीट प्राप्त करने में देरी होने का कारण जरूर लिख दें। ताकि आपको मार्कशीट आसानी से मिल सकें।
  • आवेदन पत्र सरल भाषा में लिखने के साथ ही आवेदन पत्र लिखते समय हमेशा मात्रा आदि में गलती करने से बचना चाहिए।

सम्बन्धित लेख –

टीसी प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?बिजली बिल ज्यादा आने पर शिकायत पत्र कैसे लिखें ?
ऑफिस से छुट्टी प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं ?बिजली का खराब मीटर चेंज कराने के लिए आवेदन पत्र ?
आप इस तरह से अपने कॉलेज और स्कूल से Marksheet Lene Ke Liye Application लिख सकते है और आसानी से अपनी मार्कशीट प्राप्त कर पाएंगे। आपके अभी भी स्कूल से मार्कशीट कैसे लें को लेकर कोई सवाल है तो आप हमारे को कमेन्ट करके पूछ सकते हैं।

Leave a Comment