आपके भी 10वीं या 12वीं को मार्कशीट में आपके नाम में स्पेलिंग आदि में गलती हैं। इस कारण आप अपनी मार्कशीट के नाम में संशोधन (Correction) कराना चाहते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं की आप अपनी मार्कशीट में अपने नाम, पिता का नाम, जन्म दिनाँक आदि में सुधार करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिख सकते हैं।
मार्कशीट में नाम आदि में सुधार कराने के लिए आप अपने सम्बन्धित परीक्षा में बोर्ड में आवेदन पत्र लिखने के बाद या मार्कशीट में करेक्शन कराने की ऑनलाइन प्रोसेस को फॉलो करने के बाद आसानी से अपने मार्कशीट में ठीक करवा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – बैंक अकाउंट में मोबाईल नंबर चेंज कराने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
Marksheet Name Correction Application in Hindi
सेवा में,
श्रीमान सचिव महोदय,
बिहार विधालय परीक्षा समिति,
क्षेत्रीय कार्यालय ________
विषय – मार्कशीट में नाम में संशोधन कराने हेतु आवेदन पत्र।
महोदयजी,
सविनय निवेदन हैं की मेरा नाम_______(अपना नाम लिखें) हैं। मैंने इस वर्ष बिहार विधालय बॉर्ड परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमिडिएट का एग्जाम दिया था। जिसमे मैं फर्स्ट डिवीजन से उत्तीर्ण हुआ हूँ। मेरा रोल नंबर____ और रोल कोड_____हैं। मेरे इंटरमिडिएट मार्कशीट में मेरे नाम के स्पेलिंग में त्रुटि पाई गई हैं। मेरा सही नाम______(अपना सही नाम लिखें) हैं। लेकिन मेरे मार्कशीट में मेरा नाम_____(गलत नाम जो मार्कशीट में प्रिन्ट हैं) छपा हुआ आया हैं।
सभी आवश्यक दस्तावेज की स्वप्रमाणित फोटो-कॉपी आवेदन पत्र के साथ संलग्न की गई हैं।
अत: श्रीमान से निवेदन हैं की आप मेरे इंटरमिडिएट मार्कशीट में मेरे नाम में संशोधन कराने का कष्ट करें। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद !
भवदीय
नाम –
रोल नंबर –
रोल कोड –
पता –
फोन नंबर –
दिनाँक –
इसे भी पढ़ें – बिजली बिल ज्यादा आने पर बिजली विभाग में शिकायत पत्र कैसे लिखें ?
10वीं 12वीं मार्कशीट में जन्म दिनाँक में सुधार कैसे कराएं ?
अगर आपकी 10th या 12th कक्षा की मार्कशीट में जन्म तिथि (डेट ऑफ बर्थ) में किसी तरह की गलती जैसे दिन, महिना, या जन्म वर्ष में गलती है तो आप इस तरह से आवेदन पत्र लिखकर अंकतालिका में जन्म दिनाँक में संशोधन (करेक्शन) करवा सकते हैं –
सेवा में,
श्रीमान सचिव महोदय,
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड,
(माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का पता लिखें)
विषय – मार्कशीट में जन्म तिथि में सुधार कराने के लिए एप्लीकेशन।
महोदयजी,
सविनय निवेदन हैं की मेरा नाम_____हैं। मैंने 2022 में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा फर्स्ट डिवीजन से उत्तीर्ण की हैं। मान्यवर इस पत्र को लिखने का कारण यह हैं की मुझे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा जारी की गई मैट्रिक मार्कशीट में मेरी जन्म दिनाँक________ दी हुई हैं। जबकि मेरे जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड में मेरी जन्म दिनाँक_____हैं।
अत: आपसे निवेदन हैं की आप मेरे मैट्रिक क्लास के मार्कशीट में मेरी जन्म दिनाँक में सुधार कराने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद !
भवदीय
नाम –
रोल नंबर –
पता –
फोन नंबर –
दिनाँक –
इसे भी पढ़ें – बैंक से अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन लिखना सीखें ?
इस तरह से आप अपनी मार्कशीट में नाम में सुधार करवाने के लिए हिंदी में एप्लीकेशन लिख सकते हैं। आपके मार्कशीट (अंकतालिका) में सुधार कैसे कराएं को लेकर कोई सवाल हैं तो आप हमारे से कमेन्ट करके पूछ सकते हैं। हम आपके कमेन्ट का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेंगे।