मेडिकल लीव के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें हिन्दी में

मेडिकल लीव लेने के लिए आप भी एक एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं। आप भी बीमारी से परेशान है और आप Medical Leave लेना चाहते है तो आप सक्षम अधिकारी के द्वारा प्राधिकृत चिकित्सक प्रमाण पत्र (medical Certificate) के आधार पर अवकाश स्वीकृत करा सकते हैं।

Medical Leave Application in Hindi

शासकीय कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार के अवकाश मिलते हैं। इनमे से एक अवकाश है मेडिकल अवकाश जिसे चिकित्सा अवकाश भी कहा जाता हैं। मेडिकल अवकाश स्वास्थ्यगत समस्या आने पर लिया जाने वाला अवकाश हैं। आप अभी सरकारी कर्मचारी है और मेडिकल अवकाश पर जाने के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते है तो आप इस तरह से लिख सकते हैं।

Medical Leave Application in Hindi Format

सेवा में,

श्रीमान खण्ड शिक्षाधिकारी

(पूरा एड्रेस लिखें)

विषय – चिकित्सीय अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र।

महोदय,

विनम्र निवेदन है की मैं_______(अपना नाम लिखें)_______(पद,विभाग का नाम लिखें) पर कार्यरत हूँ। मेरा स्वास्थ्य पिछले कुछ दिन से खराब चल रहा हैं। मुझे भयंकर चक्कर और गले व सिर में दर्द हो रहा हैं। डॉक्टर से जाँच कराने के उपरांत उन्होंने बताया की में सवाईकल (गर्दन के दर्द) पॉजिटिव हूँ। जिसके लिए डॉक्टर ने मुझे 15 दिन के बेड रेस्ट की सलाह दी हैं। इस कारण में दिनाँक______से________तक कार्यालय में उपस्थित हो पाने मे असमर्थ हूँ।

अत: श्रीमान आपसे निवेदन है की आप मुझे____दिन का चिकित्सा अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। जिसके लिए में सदैव आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद ! संलग्न दस्तावेज – मेडिकल प्रमाण पत्र

दिनाँक –

निवेदक

नाम –

पद –

मोबाईल नंबर –

हस्ताक्षर –

चिकित्सा अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें ?

सेवा में,

श्रीमान खण्ड शिक्षाधिकारी महोदय,

( शहर, जिला राज्य का नाम लिखें)

विषय – चिकित्सकीय अवकाश के सम्बन्ध आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम श्रवण लाल हैं। मैं राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय____थर्ड ग्रैड शिक्षक की पोस्ट पर कार्यरत हूँ। कल शाम को मेरी अचानक तबीयत खराब हो गई। डॉक्टर से जाँच करने के बाद डॉक्टर से मलेरिया बुखार होना बताया हैं। इस कारण डॉक्टर ने मुझे 3 दिन तक आराम करने की सलाह दी हैं। इस कारण मैं तीन दिन तक विधालय आने में असमर्थ हूँ।

अत: आप मुझे दिनाँक_____तक 3 दिन का चिकित्सकीय अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा। स्वस्थ होने के उपरांत में जल्द ही विधालय में कार्यभार ग्रहण कर लूँगा।

सधन्यवाद !

दिनाँक –

प्रार्थी

नाम –

पोस्ट –

फोन नंबर –

हस्ताक्षर –

मेडिकल लीव लेने के लिए आप इस तरह से एप्लीकेशन लिख सकते है। और बीमार होने पर चिकित्सकीय अवकाश प्राप्त कर सकते हैं।

Medical Leave Application से सम्बन्धित सवाल (FAQ)

मेडिकल लीव अवकाश कितने दिन का लिया जा सकता हैं ?

सरकारी कर्मचारी अपने सम्पूर्ण सेवाकाल में टोटल 365 दिन का मेडिकल (चिकित्सा अवकाश) अवकाश ले सकते हैं।

क्या 1 दिन के लिए भी मेडिकल अवकाश ले सकते हैं ?

एक दिन के लिए भी मेडिकल अवकाश (मेडिकल लीव) लिया जा सकता हैं।

अन्य सम्बन्धित लेख –

बीमार होने पर छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?ऑफिस से छुट्टी लेने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें ?
1 दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखना सीखें ?बहन की शादी हेतु छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें ?

Leave a Comment