माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें ?

Join WhatsApp Channel

Join Now

Join Telegram Group

Join Now

जब कोई स्टूडेंट एक स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी कर लेता हैं तो उसे दूसरे स्कूल में प्रवेश के लिए आवेदन करने से पहले स्टूडेंट को अपने पिछले स्कूल से माइग्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त करना पड़ता हैं। स्कूल से माइग्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए आप स्कूल के प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र लिखकर दे सकते और माइग्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं।

Migration Certificate Application

माइग्रेशन सर्टिफिकेट को प्रवासन प्रमाण पत्र, प्रवास प्रमाण पत्र व स्थानांतरण प्रमाण पत्र के नाम से भी जाना जाता हैं। Migration Certificate से यह पता चलता है की विधार्थी ने एक स्कूल में अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है। और विधार्थी दूसरे स्कूल में पढ़ाई के लिए आवेदन कर सकता हैं।

अगर आप भी अपने स्कूल से माइग्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त करना चाहते हैं। आज इस लेख में आपको Migration Certificate Application लिखना बता रहे हैं। आप भी स्कूल से माइग्रेशन सर्टिफिकेट लेने के लिए इस तरह से एप्लीकेशन लिख सकते हैं।

Migration Certificate Application in Hindi

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाध्यपक महोदय,

राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय

जयपुर (राजस्थान)

विषय – माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन पत्र।

महाशय,

सविनय निवेदन है की मैं रवि कुमार आपके विधालय में कक्षा 10th का छात्र हूँ। मैंने दसवीं कक्षा में मुझे 90 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। श्रीमान में आगे की पढ़ाई दूसरे विधालय में करना चाहता हूँ। परन्तु माइग्रेशन सर्टिफिकेट के कारण मेरा नामांकन विधालय में नहीं हो पा रहा हैं।

अत: आपसे निवेदन है की मुझे जल्द से जल्द माइग्रेशन सर्टिफिकेट प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम – रवि कुमार

कक्षा – 10वीं

रोल नंबर –

दिनाँक –

Application for Migration Certificate in English

To,

The Principal,

[Your School Name]

[School Address]

Date –

Subject – Application for Migration Certificate.

Respected Sir / madam,

With due respect I would like to state that i am a student of your prestigious school. I have passed 10th class from your school and got 95% marks. Now for future studies i need migration certificate.

Therefore , I request you to issue me migration certificate within 10 days, I shall be thankful to you for this.

Yours Obediently

Name –

Class –

Roll Number –

कॉलेज से माइग्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

आप अपने कॉलेज से माइग्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त करना चाहते है तो आप इस तरह से College Migration Certificate Letter लिख सकते हैं।

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य,

(अपने कॉलेज का नाम लिखें)

(कॉलेज का पूरा पता लिखें)

विषय – माइग्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं आनंद आपके कॉलेज में बीकॉम का छात्र हूँ। मैं आपको अपना माइग्रेशन सर्टिफिकेट लेने के लिए आवेदन पत्र लिख रहा हूँ। मैंने मार्च 2024 में आपके कॉलेज से बीकॉम प्रथम श्रेणी से पास कर ली हैं। एम.कॉम. की पढ़ाई के लिए मुझे किसी दूसरे कॉलेज में प्रवेश लेना चाहता हूँ। इसलिए मुझे माइग्रेशन सर्टिफिकेट की जरूरत हैं।

अत: आपसे निवेदन है की आप मुझे मेरा माइग्रेशन सर्टिफिकेट जारी करने की कृपा करें। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद

आपका विश्वासी

नाम –

फोन नंबर –

दिनाँक –

आपके माइग्रेशन सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करे को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारे को कमेन्ट करके पुछ सकते हैं। हम आपके सभी सवाल का जल्द ही जवाब देंगे।

अन्य सम्बन्धित लेख –

स्कूल में सब्जेक्ट चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र कैसे लिखें ?
एक दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?स्कूल से मार्कशीट लेने के लिए एप्लीकेशन लिखना सीखें ?

Leave a Comment