आपने भी जब अपना बैंक अकाउंट ओपन करवाया था तब आपकी आयु 18 वर्ष से कम होने के कारण आपका माइनर बैंक अकाउंट ओपन हुआ था। लेकिन अब आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो गई है और आप अपने माइनर बैंक खाता को मेजर खाता में चेंज कराना चाहते हैं। आपको अपने नाबालिक खाते को बालिक खाते में चेंज कराने के लिए बैंक मैनेजर को Minor to Major Account Application लिखकर देना होता हैं।

आपके भी बेटा, बेटी का माइनर बैंक अकाउंट ओपन हो रखा है और अब आपके बेटा या बेटी की आयु 18 वर्ष (बालिक) हो जाने के कारण आप नाबालिक खाते को बालिक खाते में चेंज कराने के लिए बैंक में आवेदन पत्र लिखना चाहते है तो आप इस तरह से लिख सकते हैं।
Minor Account to Major Account Application in Hindi
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम लिखें)
(बैंक शाखा का नाम लिखें)
दिनाँक –
विषय – नाबालिक खाता को बालिक खाता में बदलने के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम____(अपना नाम लिखें) हैं। आपकी बैंक शाखा में मेरा नाबालिक खाता हैं जिसका खाता संख्या______(अकाउंट नंबर लिखें) हैं। जब मैंने यह बैंक अकाउंट ओपन करवाया था उस समय मेरी आयु 18 वर्ष से हम होने के कारण मेरा नाबालिक खाता खोला गया था। लेकिन अब मेरी आयु 18 वर्ष से अधिक हो गई हैं। इस कारण मैं अपने नाबालिक खाता को बालिक खाता में बदलवाना चाहता हूँ। ताकि मैं सभी बैंक सेवाओं का लाभ ले सकूँ।
बालिक होने के आईडी प्रूफ आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि दस्तावेज की फोटो कॉपी आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर दी गई हैं।
अत: आपसे निवेदन है की मेरे नाबालिक खाते को बालिक खाते में बदलने की कृपा करे। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद
आपका विश्वासी
नाम –
खाता संख्या –
पता –
हस्ताक्षर –
SBI बैंक में माइनर अकाउंट को मेजर अकाउंट में चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
आपका भी माइनर बैंक अकाउंट एसबीआई बैंक में है और आप अपने माइनर अकाउंट को मेजर अकाउंट में कैसे बदलने के लिए एप्लीकेशन हिन्दी में इस तरह लिखकर बैंक में दे सकते हैं।
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
चुरू (राजस्थान)
दिनाँक –
विषय – माइनर बैंक खाता को मेजर खाता में चेंज करने के के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं शांतिलल आपके बैंक का खाताधारी हूँ। आपके बैंक शाखा में जब मैंने अपना अकाउंट ओपन कराया था तब मेरी उम्र 16 वर्ष होने के कारण मेरा नाबालिक खाता (मेजर अकाउंट) खोला गया था। अब मेरी आयु 18 वर्ष हो गई है आप मेरे नाबालिक खाता को बालिक खाता में बदलवाना चाहता हूँ।
अत: आपसे अनुरोध हैं की आप मेरे नाबालिक खाता को बालिक खाता में बदल दें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद !
आपका विश्वासी
नाम –
अकाउंट नंबर –
पूरा पता –
हस्ताक्षर –
अन्य सम्बन्धित लेख –