मोहल्ले की साफ सफाई कराने हेतु नगर निगम को आवेदन पत्र कैसे लिखें ?

आप भी अपने मोहल्ले में सड़क,नाली आदि की गंदगी से परेशान हैं। आप अपने मोहल्ले की साफ-सफाई कराने के लिए नगर निगम को आवेदन पत्र लिखना चाहते हैं। आपके भी मोहल्ले या वार्ड में सड़क और नाली की साफ सफाई नहीं हो रही है तो आप अपने नगर निगम के अधिकारी को एक एप्लीकेशन लिखकर अपने मोहल्ले की साफ सफाई करवा सकते हैं।

mohalle ki safai ke liye application

कही बार नगर निगम के कर्मचारियों के द्वारा मोहल्ले की नालियों और सड़क की समय पर साफ सफाई नहीं करने के कारण गलियों का गंदा पानी रोड पर आ जाता है। इस कारण पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। अगर आप भी अपने Mohalle Ki Safai Ke Liye Application या नगर निगम को शिकायत पत्र लिखना चाहते है तो आप इस तरह से नगर निगम को खुद से आसानी से हिन्दी में आवेदन पत्र लिख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – नगर पालिका अध्यक्ष को आवेदन पत्र कैसे लिखें ?

मोहल्ले में साफ सफाई के लिए नगर निगम अध्यक्ष को शिकायत पत्र कैसे लिखें ?

सेवा में,

श्रीमान अध्यक्ष महोदय,

नगर निगम_____(शहर का नाम लिखें)

विषय – मोहल्ले में साफ सफाई हेतु प्रार्थना पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है की हमारे मोहल्ले में पिछले दस दिन से सफाई कर्मचारी नहीं आ रहे हैं। इस कारण पूरे मोहल्ले में गंदगी फैल रखी है। मोहल्ले की सभी नालियाँ कचरे जमने के कारण बंद हो गई है और सड़क पर भी कचरा जमा हो गया हैं। इस कारण लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड रहा है और इससे संक्रामक रोग फैलने की आशंका बनी रहती हैं।

अत: आपसे निवेदन है की आप बिना अविलंब के हमारे सफाई कर्मचारी भेजकर सफाई कार्य कराने की कृपा करें। इसके लिए हम सदैव आपके आभारी रहेंगे।

सधन्यवाद !

दिनाँक –

निवेदक – (सभी मोहल्ले वासी के नाम)

नगर निगम अध्यक्ष को मोहल्ले में सफाई के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

अगर आप नगर निगम के अध्यक्ष को मोहल्ले में सफाई के लिए आवेदन पत्र लिखना चाहते है तो इस तरह से लिख सकते हैं।

सेवा में,

श्रीमान अध्यक्ष महोदय,

नगर निगम___(शहर का नाम)

महोदय,

सादर निवेदन है की हमारे मोहल्ले मे पिछले एक हफ्ते से नियमित रूप से साफ सफाई नहीं हो रही हैं। इस कारण नालियों में कूडा कई दिनों तक जमा रहा है। सड़कों पेर कूडे और कचरे के ढेर लग जाते हैं। इससे मोहल्ले में बीमारियाँ फैलने की आशंका रहती हैं।

अत: आपसे अनुरोध है की आप नगर निगम के कर्मचारी भेजकर हमारे मोहल्ले की समय पर साफ सफाई कराने की कृपा करें। इसके लिए हम सभी मोहल्ले वासी आपके आभारी रहेंगे।

धन्यवाद !

भवदीय

नाम –

दिनाँक –

हस्ताक्षर –

पूरा पता –

आप इस तरह से नगर निगम और नगर पालिका के अध्यक्ष महदोय को अपने मोहल्ले या वार्ड में साफ सफाई कराने के लिए आवेदन पत्र लिख सकते हैं।

सम्बन्धित लेख –

बिजली बिल ज्यादा आने पर शिकायत पत्र कैसे लिखें ?छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
बिजली का खराब मीटर चेंज कराने के लिए आवेदन पत्र लिखना सीखें ?बैंक पासबुक के खो जाने पर आवेदन पत्र कैसे लिखें ?

Leave a Comment