नगर पालिका अध्यक्ष को आवेदन पत्र कैसे लिखें ?

Join WhatsApp Channel

Join Now

Join Telegram Group

Join Now

कही बार हमारे को अपने मोहल्ले या वार्ड या कॉलोनी में समय पर कचरा नहीं उठाने, सड़क की मरम्मत नहो होने व स्ट्रीट लाइट खराब होने पर नगर पालिका अध्यक्ष से सेवाओं के लिए एक अनुरोध करने के पत्र लिखना पड़ सकता हैं। नगर पालिका में सार्वजनिक सुविधाओ के लिए अनुरोध करने के लिए आपको औपचारिक प्रार्थना पत्र लिखना आना जरूरी हैं। ताकि आप आवेदन पत्र से अपनी बात को नगर पालिक अध्यक्ष तक पहुँचा सकें। और समय पर आपकी प्रार्थना पर कारवाई हो सकें।

nagar palika me application kaise likhen

अगर आपको नगर पालिका अध्यक्ष को मोहल्ले, कॉलोनी में साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट ठीक कराने आदि कार्यों के लिए आवेदन पत्र लिखना नहीं आता हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको नगर पालिका में एप्लीकेशन कैसे लिखें बताने जा रहें हैं।

सड़क की मरम्मत के लिए नगर पालिका अध्यक्ष को एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

सेवा में,

नगर पालिका अध्यक्ष,

(शहर, जिला का नाम लिखें)

विषय – सड़क की मरम्मत कराने के लिए आवेदन पत्र।

महाशय,

मैं आपका ध्यान हमारे वार्ड नंबर_____(अपने वार्ड नंबर, मोहल्ले कॉलोनी का नाम लिखें) की सड़कों की और आकर्षित करना चाहता हूँ। हमारे वार्ड की जो मुख्य सड़क है वो पिछले कई साल से पूरी तरह से टूटी-फूटी हैं। सड़क पर जगह-जगह पर बड़े-बड़े गड्डे मौजूद हैं। और बरसात के दिनों में इन गड्डो में पानी भर जाने से लोगों को पैदल और वाहन से चलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।

अत: आपसे अनुरोध है की आप हमारे वार्ड की सड़क की जल्द से जल्द मरम्मत कराने की कृपा करें। जिसके लिए हम सभी वार्ड वासी आपके आभारी रहेंगे।

सधन्यवाद !

भवदीय

नाम –

पता –

फोन नंबर –

हस्ताक्षर –

दिनाँक –

मोहल्ले की नालियों की साफ-सफाई के लिए नगर पालिक में प्रार्थना पत्र कैसे लिखें ?

सेवा में,

श्रीमान नगर पालिका अध्यक्ष महोदय,

नगर पालिका________

विषय – मोहल्ले की नालियों की सफाई के लिए आवेदन पत्र।

मान्यवर,

सविनय निवेदन है की______(वार्ड/मोहल्ले/कॉलोनी का नाम लिखें) की नालियों की नियमानुसार साफ-सफाई की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण मच्छरों एवं मक्खियों का प्रकोप है। फलस्वरूप कॉलोनी में मलेरियाँ जैसी बीमारियाँ फैलने का भय हैं।

अत: आपसे अनुरोध है की आप हमारी कॉलोनी में नालियों की उचित व्यवस्था कराने की शीघ्र व्यवस्था कराने की कृपा करें। इसके लिए हम सब आपके आभारी रहेंगे।

धन्यवाद !

भवदीय

नाम –

पूरा पता –

फोन नंबर –

हस्ताक्षर –

आप नगर पालिका में इस तरह से नाली सफाई, सड़क निर्माण, रोड लाइट ठीक कराने के लिए आवेदन पत्र लिख सकते हैं।

सम्बन्धित लेख –

मोहल्ले की साफ-सफाई के लिए नगर निगम को आवेदन पत्र कैसे लिखें ?
बिजली बिल ज्यादा आने पर बिजली विभाग को शिकायत पत्र लिखना सीखें ?
जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
एक दिन की छुट्टी लेने के लिए एप्लीकेशन लिखना सीखें ?
बैंक अकाउंट में मोबाईल नंबर चेंज कराने के लिए आवेदन पत्र लिखें ?

Leave a Comment