बैंक से नई पासबुक प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं ?

Join WhatsApp Channel

Join Now

Join Telegram Group

Join Now

आपके पास भी किसी बैंक में सेविंग अकाउंट (बचत खाता) हैं और आपकी बैंक अकाउंट की पासबुक खो गई है या आपकी पासबुक के पेज बैंक अकाउंट में की गई लेनदेन के कारण भर गए हैं। इस कारण आप अपने बैंक की ब्रांच से नई पासबुक प्राप्त करना चाहते हैं। अपने बैंक अकाउंट पासबुक के पेज भर जाने या पासबुक के गुम हो जाने या फट जाने पर आप अपने बैंक में एक आवेदन पत्र लिखकर न्यू पासबुक प्राप्त कर सकते हैं।

nya bank passbook ke liye application

किसी भी बैंक से नई बैंक अकाउंट पासबुक लेने के लिए आप नीचे बताएं आवेदन पत्र के फॉर्मेट को देखकर आप आसानी से बैंक पासबुक प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन लिख सकेंगे।

न्यू पासबुक लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,

(बैंक का नाम लिखें)

(बैंक ब्रांच का नाम, पता लिखें)

विषय – नई बैंक पासबुक प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन हैं की मेरा नाम_______हैं। मैं आपके बैंक ब्रांच का एक खाताधारी हूँ। आपके बैंक में मेरा बैंक बचत खाता हैं। जिसका बैंक अकाउंट नंबर_______हैं। मेरे बैंक अकाउंट में जारी की गई पासबुक के सभी पेज मेरे बैंक अकाउंट में की गई लेनदेन की एंट्री कराने के कारण भर गए हैं। इस कारण पासबुक में अब नई एंट्री कराने के लिए पेज नहीं हैं।

अत: आपसे निवेदन हैं की आप मुझे नई पासबुक प्रदान करने की कृपा करें। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद !

भवदीय

नाम –

बैंक अकाउंट नंबर –

पता –

फोन नंबर –

हस्ताक्षर –

दिनाँक –

इसे भी पढ़ें – बैंक पासबुक के खों जाने पर बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

New Passbook Ke Liye Application In English

अगर आप अपने बैंक से नया पासबुक लेने के लिए बैंक मैनेजर को अंग्रेजी में आवेदन पत्र लिखना चाहते है तो आप इस तरह से लिख सकते हैं –

To,

The Bank Manager,

State Bank Of India

Jaipur (Rajasthan)

Date –

Subject – Application for Issue New Passbook

Respected Sir,

I want to tell you that, I have a saving account in your branch with account number is _________ my saving account passbook is completely full or I have last my passbook for my saving account.

Therefore I request you to kindly provide me a new passbook as soon as possible.

Thanking You,

Yours Sincerely

Name –

A/C No. –

Address –

Signature –

इसे भी पढ़ें – बैंक अकाउंट में मोबाईल नंबर चेंज कराने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

आप इस तरह से बैंक अकाउंट पासबुक के पेज भर जाने पर या पासबुक के खों जाने या फट जाने पर बैंक से नया पासबुक प्राप्त करने के लिए बैंक में एप्लीकेशन लिखकर दें सकते हैं और नया पासबुक प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment