पानी की समस्या के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें ?

अगर आप भी अपने मोहल्ले, वार्ड, कॉलोनी में पीने का पानी न आने के कारण जलदाय विभाग में शिकायत पत्र लिखना चाहते हैं। पानी हमारे जीवन का अभिन्न अंग होने के कारण हमारे को पानी की आवश्यकता पानी पीने के साथ ही सभी आवश्यक कार्य को करने के लिए आवश्यक हैं। बिना पानी के हमारा जीवन अव्यवस्थित हो जाता हैं। अपने क्षेत्र में जल आपूर्ति समय पर नहीं होने पर आप सम्बन्धित जल विभाग के अधिकारी को इस सम्बन्ध में शिकायत पत्र लिखकर दे सकते हैं।

pani ki samasya ke liye application

पानी की समस्या निराकरण के लिए जैसे समय पर पानी की सप्लाई नहीं करना, पानी की खराब गुणवत्ता आदि के कारण आप इस तरह से Pani Ki Samasya Ke Liye Application होने पर जल विभाग अधिकारी की प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं।

पेयजल की समस्या हेतु जलदाय विभाग में एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

सेवा में,

श्रीमान निदेशक,

_______ जल बोर्ड,

दिनाँक –

विषय – अनियमित जलापूर्ति की समस्या के कारण प्रार्थना पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन हैं की मैं आपका ध्यान इस पत्र के माध्यम से अशोक विहार, ब्लॉक 12 (आप अपना पता लिखें) की और आकर्षित करना चाहता हूँ। हमारे इस क्षेत्र में पिछले एक महीने से अनियमित जल-आपूर्ति हो रही हैं। और नलों में केवल 10 से 15 मिनट ही पानी आता हैं। पानी इस इन अनियमित आपूर्ति से क्षेत्र वासियों में रोष हैं। इससे पहले भी हमने स्थानीय अधिकारियों को इस बारें में सूचित किया हैं। लेकिन आज तक कोई जल आपूर्ति में कोई सुधार नहीं हुआ हैं।

अत: आपसे अनुरोध हैं की आप हमारे इस क्षेत्र में आप समुचित पेयजल की व्यवस्था करवाएं। जिसके लिए हम सभी क्षेत्र वासी आपके आभारी रहेंगे।

सधन्यवाद !

भवदीय

नाम –

पता –

फोन नंबर –

हस्ताक्षर –

इस तरह से आप पानी की समस्या के निराकरण के जल बोर्ड के अधिकारी या नगर पालिका अध्यक्ष को आवेदन पत्र लिख सकते हैं और जल आपूर्ति व पेयजल की समस्या से निजात पा सकते हैं।

अन्य सम्बन्धित लेख –

मोहल्ले में साफ-सफाई के लिए नगर निगम में शिकायत पत्र कैसे लिखें ?बिजली बिल ज्यादा आने पर बिजली विभाग में आवेदन पत्र कैसे लिखें ?
बैंक अकाउंट स्टेटमेंट के लिए बैंक में आवेदन पत्र लिखना सीखें ?नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए एप्लीकेशन ?
स्ट्रीट लाइट लगवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?नया राशन कार्ड से नाम हटवाने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें ?
लड़ाई-झगड़ा होने पर थाना प्रभारी को शिकायत पत्र कैसे लिखें ?बैंक अकाउंट में मोबाईल नंबर लिंक कराने के लिए आवेदन पत्र ?

Leave a Comment