विधवा वर्द्धजन या विकलांग पेंशन चालू कराने के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते है। अगर आप भी विधवा या वर्द्धजन व विकलांग पेंशन आवेदन करने की पात्रता को पूरा करते है और अपनी पेंशन चालू करवाने के लिए आवेदन पत्र लिखना चाहते है तो आज इस आर्टिकल में हम विधवा, वृद्धा, विकलांग पेंशन के लिए आवेदन करने के लिए पत्र कैसे लिखते इसकी जानकारी देने जा रहें हैं।
पेंशन को चालू कराने के लिए आप एप्लीकेशन लिखकर देना चाहते हैं तो आगे हम आपको पेंशन शुरू कराने के लिए आवेदन पत्र का हिंदी फॉर्मट बता रहे हैं। आप इस तरह से पेंशन को चालू कराने के लिए एप्लीकेशन लिख सकेंगे।
पेंशन चालू करवाने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखते हैं ?
सेवा में,
श्रीमान जिला समाज कल्याण अधिकारी,
_________(जिला का नाम)
विषय – वृद्धावस्था पेंशन चालू कराने के लिए आवेदन पत्र।
महोदयजी,
सविनय निवेदन हैं की मैं प्रार्थी _______(अपना नाम लिखें) ग्राम____जिला____का निवासी हूँ। मेरी आयु 58 वर्ष है। मैं एक गरीब किसान परिवार से हूँ। मेरे पास वर्तमान में कोई जीवनयापन करने का साधन नहीं हैं।
अत: आपसे निवेदन हैं की आप मुझे वृद्धा पेंशन दिलाने की कृपा करें। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
आवश्यक दस्तावेज – मेरे पहचान पत्र, आयु प्रमाण, निवास प्रमाण के दस्तावेज इस आवेदन पत्र के साथ संलग्न हैं।
सधन्यवाद !
प्रार्थी
नाम –
पता –
फोन नंबर –
दिनाँक –
इस तरह से आप पेंशन चालू करवाने के लिए हिंदी में आवेदन पत्र लिख सकते है और अपनी पेंशन चालू करवा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – बिजली बिल ज्यादा आने पर बिजली विभाग में शिकायत पत्र कैसे लिखें ?
पेंशन चालू कराने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ?
पेंशन चालू कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार हैं –
- पेंशन आवेदन फॉर्म
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- बैंक पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पति का मृत्यु प्रमाण पत्र (विधवा पेंशन के लिए आवेदन कर रहे है तो)
- दिव्यांग प्रमाण पत्र (विकलांगता पेंशन के लिए आवेदन कर रहे है तो)
नया पेंशन का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इन सभी डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती हैं।
पेंशन चालू कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
नया पेंशन के लिए आवेदन करने के लिए आप अपने राज्य की सामाजिक सुरक्षा पेंशन की आधिकारिक साइट पर जाने के बाद ऑनलाइन पेंशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही आप पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन अपने पास के किसी ईमित्र या सीएससी सेंटर पर जाकर भी कर सकते हैं।
अगर आपके पेंशन चालू कराने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखते हैं। इसको लेकर कोई सवाल हैं तो आप हमारे से कमेन्ट करके पूछ सकते हैं। हम आपके सवाल का जल्द ही जवाब देने का प्रयास करेंगे।