पुस्तक विक्रेता से पुस्तकें मँगवाने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें ?

आपको भी किसी पुस्तक की जरूरत है और आप पुस्तक विक्रेता को पुस्तकों को मँगवाने के लिए एक आवेदन-पत्र लिखना चाहते है। आज हम आपको इस आर्टिकल में किसी भी पुस्तक को मंगाने के लिए हिन्दी में पुस्तक विक्रेता को आवेदन पत्र कैसे लिखते है। इसकी पूरी जानकारी विस्तार से देंगे ताकि आप भी आसानी से जरूरत पड़ने पर पुस्तक मँगवा सकें।

pustak vikreta se pusteken mangwane ke liye prarthana patra

पुस्तक विक्रेता की दुकान हमारे से दूर किसी दूसरे शहर में होने के कारण हमारे को पुस्तक बेचने वाले को एक आवेदन पत्र लिखकर और पुस्तकों का मूल्य (कीमत) ड्राफ्ट के द्वारा भेजकर किताबें मंगवाना पड़ता हैं। अगर आप भी Pustak Vikreta Se Pusteken Mangwane Ke Liye Prarthana Patra लिखना चाहते है तो आप इस तरह से लिख सकते हैं।

पुस्तकें मंगवाने के लिए पुस्तक विक्रेता को प्रार्थना पत्र लिखना सीखें ?

प्रबंधक महोदय,

कनक पब्लिकेशन

(पब्लिकेशन का पता लिखें)

विषय – पुस्तकें मँगवाने के लिए प्रार्थना पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम______हैं। मैं आठवी कक्षा का छात्र हूँ। मुझे आपके द्वारा प्रकाशित आठवीं कक्षा की पुस्तकों की आवश्यकता हैं। इस प्रार्थना पत्र के साथ में अग्रिम राशि के रूप में 400 रुपये का ड्राफ्ट भेज रहा हूँ। आप पुस्तकें भेजते समय कृपया जांच जरूर कर ले की कोई भी पुस्तक कही से कटी-फटी न हों तथा सभी पुस्तकें नवीन संस्करण को हों।

यह पुस्तकें आप वी.पी.पी. द्वारा शीघ्र ही भिजवाने की कृपा करें। इसके लिए में सदैव आपका आभारी रहूँगा।

मुझे निम्नलिखित पुस्तकों की जरूरत हैं –

  1. हिन्दी व्याकरण – 1 पुस्तक
  2. गणित – 1 पुस्तक
  3. अंग्रेजी ग्रामर – 1 पुस्तक

धन्यवाद !

भवदीय

नाम –

पता –

मोबाईल नंबर –

दिनाँक –

आप इस तरह से अपनी क्लास की पुस्तके आसानी से पुस्तक विक्रेता से या पुस्तक प्रकाशन से एक प्रार्थना-पत्र लिखकर अपने एड्रेस पर मँगवा सकते हैं।

पुस्तक विक्रेता से पुस्तक मँगवाने के लिए पत्र कैसे लिखते हैं ?

पुस्तक विक्रेता से पुस्तकें मँगवाने के लिए हिन्दी में पत्र लिखने का हिन्दी में फॉर्मेट आपको हमने लिखकर बताया हैं। आप इस फॉर्मेट के अनुसार किसी भी विषय की पुस्तक मँगवाने के लिए या अपनी कक्षा की सभी पुस्तकें मँगवाने के लिए पुस्तक विक्रेता को प्रार्थना पत्र लिख सकते है और पुस्तकें मँगवा सकते हैं।

अन्य सम्बन्धित आर्टिकल –

बहन की शादी हेतु छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?एक दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखना सीखें ?
मोहल्ले की साफ सफाई के लिए शिकायत पत्र कैसे लिखें ?बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन लिखें ?

Leave a Comment