सरपंच को आवेदन पत्र कैसे लिखें ?

Join WhatsApp Channel

Join Now

Join Telegram Group

Join Now

आप भी अपने गाँव के सरपंच या गाँव के मुखिया को नाली, सड़क निर्माण कराने के लिए व किसी अन्य कार्य के लिए आवेदन पत्र लिखना चाहते हैं। आज आपको इस आर्टिकल में हम आपको सरपंच को एप्लीकेशन कैसे लिखें का हिन्दी फॉर्मेट बता रहे है। ताकि आपको जब भी ग्राम के सरपंच से कोई कार्य करवाना हो तो आप आसानी से आवेदन पत्र लिखकर दे सकें।

sarpanch ko application kaise likhe

सरपंच या गाँव के मुखिया को हमारे को आवेदन पत्र लिखने की जरूरत तब पड़ती हैं। जब हमारे को अपने मोहल्ले या घर के पास नाली या सड़क बनवानी हैं। इसके साथ ही मोहल्ले या वार्ड में लाइट, वार्ड, मोहल्ले में पानी की व्यवस्था कराने के लिए हमारे को अपने गाँव के सरपंच को एप्लीकेशन लिखना पड़ता हैं।

अपने गाँव के सरपंच, मुखिया या ग्राम प्रधान को आप हिंदी में एप्लीकेशन लिखकर देना चाहते है तो आपको हिंदी में आवेदन पत्र का फॉर्मेट बता रहे हैं। आप इस तरह से ग्राम के मुखिया, सरपंच व प्रधान को आवेदन पत्र लिख सकते हैं।

सरपंच को एप्लीकेशन कैसे लिखें हिन्दी में ?

सेवा में,

श्रीमान सरपंच महोदय,

(अपने ग्राम पंचायत का नाम लिखें)

दिनाँक – 31 जुलाई 2024

विषय – मोहल्ले में नाली निर्माण हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं आपके ग्राम पंचायत ________(गाँव का नाम लिखें) का वार्ड नंबर_____(वार्ड नंबर लिखें) का निवासी हूँ। इस आवेदन पत्र के द्वारा आपको सूचित करना चाहता हूँ की हमारे वार्ड में पक्की नालियों का निर्माण नहीं होने के कारण बारिश का पानी सड़क पर जमा हो जाता हैं। इस कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। वार्ड में जगह-जगह घरों से निकलने वाला गंदा पानी जमा होने के कारण मच्छर होने से मलेरिया रोग फैलने का खतरा बना रहता हैं।

अत: आपसे निवेदन है की आप हमारे वार्ड में सीमेंट की पक्की नालियाँ बनवाने की कृपा करें। इसके लिए हम सभी वार्ड वासी आपके आभारी रहेंगे।

सधन्यवाद !

आपका विश्वासी

नाम –

पता –

फोन नंबर –

हस्ताक्षर –

अपने मोहल्ले या वार्ड में पक्की सीमेंट की नालियाँ नहीं बनी होने पर आप इस तरह से अपने गाँव के सरपंच को एप्लीकेशन लिखकर दे सकते है और मोहल्ले में पक्की नाली निर्माण करा सकते हैं।

सरपंच को एप्लीकेशन किन-किन कार्यों के लिए लिखनी पड़ती है ?

अपने गाँव के सरपंच को हमारे को निम्न कार्य करवाने के लिए आवेदन-पत्र लिखकर देना पड सकता हैं।

  • अपने मोहल्ले में सड़क नहीं बनी होने पर
  • गाँव, वार्ड या मोहल्ले में पानी के निकास के लिए पक्की नालियाँ नहीं बनी होने के कारण
  • अपने मोहल्ले में रोड लाइट नहीं लगी होने पर व रोड लाइट खराब होने पर ठीक कराने के लिए
  • मकान का पट्टा बनवाने के लिए
  • नया बिजली, नल कनेक्शन लेने के लिए एनओसी प्राप्त करने के लिए
  • गाँव में पीने की पानी की व्यवस्था नहीं होने पर।
  • मोहल्ले, वार्ड में साफ- सफाई कराने के लिए आवेदन पत्र
  • अपने गाँव, वार्ड में हेंडपम्प या ट्यूबवेल करवाने के लिए सरपंच को आवेदन पत्र लिखना आदि।

ऊपर बताएं कार्य ऐसे कार्य है जिनको पूरा कराने के लिए हमारे को अपने गाँव के सरपंच को आवेदन पत्र लिखना पड सकता हैं।

अन्य सम्बन्धित लेख –

मोहल्ले में साफ सफाई कराने के लिए नगर निगम को शिकायत पत्र कैसे लिखें ?फीस माफ करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
बिजली बिल ज्यादा आने पर आवेदन पत्र लिखना सीखें ?बिजली मीटर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन लिखना सीखें ?
आपके दोस्तों सरपंच या गाँव के मुखिया/प्रधान को एप्लीकेशन कैसे लिखें को लेकर कोई सवाल है तो आप हमारे से कमेन्ट करके पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों का जल्द ही जवाब देने का प्रयास करेंगे। आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Comment