एसबीआई बैंक में आपका भी बैंक अकाउंट हैं। आप अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक अकाउंट का एक महिना, छह महीने, एक साल का अकाउंट स्टेटमेंट लेना चाहते हैं। आप अपने एसबीआई बैंक ब्रांच में एक एप्लीकेशन लिखकर आसानी से अपने बैंक खाता का स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको एसबीआई बैंक Account Statement लेने के लिए बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं। इसकी पूरी जानकारी विस्तार से देने जा रहे हैं। अगर आप भी एसबीआई बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट लेने के लिए SBI Bank Statement Application लिखना चाहते है तो आप नीचे दिए गए हिंदी और अंग्रेजी के फॉर्मेट को देखकर आप बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आवेदन-पत्र लिख सकते हैं।
SBI Bank Statement Application In Hindi
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,
जयपुर (राजस्थान)
विषय – बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र।
महोदयजी,
सविनय निवेदन है की मैं मुकेश कुमार(आप अपना नाम लिखें) आपके बैंक का पिछले सात साल से खाताधारी हूँ। आपके बैंक ब्रांच में मेरा सेविंग अकाउंट है, जिसका बैंक खाता संख्या______(अपने बैंक खाता संख्या लिखें) हैं। मुझे किसी आवश्यक कार्य हेतु मेरे बैंक अकाउंट स्टेटमेंट की जरूरत हैं। आप मुझे मेरे बैंक अकाउंट का पिछले एक साल दिनाँक 01 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक का अकाउंट स्टेटमेंट प्रदान करें।
अत: आपसे निवेदन है की आप मुझे मेरे बैंक अकाउंट का एक साल का अकाउंट देने की कृपा करें। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद !
भवदीय
नाम –
बैंक खाता संख्या –
पता –
फोन नंबर –
हस्ताक्षर –
दिनाँक –
SBI Bank Statement Application Letter In English
To,
The Bank Manager,
State Bank Of India
Jaipur (Rajasthan)
Date –
Subject – Application for Bank Statement.
Respected Sir / Madam,
With due respect I would like to inform you that I have saving account in your bank branch with account no._______ I would be very grateful if you could provide me the Bank Statement of my saving account from (start date) to (end date).
Your co-operation in this matter will be highly appreciated.
Thanking You,
Yours Sincerely
Name –
A/c No. –
Phone Number –
Signature –
एसबीआई बैंक से अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट लेने के लिए आप इस तरह से हिंदी और अंग्रेजी में बैंक में आवेदन पत्र लिखकर दे सकते हैं। इसके बाद आप आसानी से एसबीआई बैंक से अपना अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।
एसबीआई बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन कैसे निकालें ?
एसबीआई यानि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट आप ऑनलाइन एसबीआई नेट बैंकिंग और मोबाईल बैंकिंग की मदद से घर बैठे ही मोबाईल फोन से निकाल सकते हैं। नेट बैंकिंग से एसबीआई बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको सबसे पहले एसबीआई नेटबैंकिंग में लॉगिन करना होगा।
इसके बाद आपको Accounts के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Bank Statement को सिलेक्ट करना हैं। अपना बैंक अकाउंट नंबर सिलेक्ट करने के बाद दिनाँक को सिलेक्ट करने के बाद आप पीडीएफ़ फाइल में एसबीआई बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं।
SBI Bank Statement Application से सम्बन्धित सवाल (FAQ)
एसबीआई में बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
एसबीआई बैंक में अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते है। इसका हिंदी और अंग्रेजी फॉर्मेट हमने आपको इस आर्टिकल में बताया हैं। आप इसे पूरा पढ़ने के बाद बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं।
एक साल का स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं ?
एक साल का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए बैंक ब्रांच के मैनेजेर को आवेदन पत्र लिखते समय विषय और आपको आवेदन पत्र में आपको किस दिनाँक से लेकर किस दिनाँक तक अकाउंट स्टेटमेंट चाहिए। आप आवेदन पत्र में लिखने के बाद एप्लीकेशन लिख पाएंगे।
अन्य सम्बन्धित लेख –