आप अपने मोहल्ले या कॉलोनी व वार्ड में स्ट्रीट लाइट यानि रोड लाइट लगवाने के लिए नगर पालिका या नगर निगम में आवेदन पत्र लिखना चाहते हैं। वार्ड, कॉलोनी व मोहल्ले आदि की सड़क पर रोड लाइट नहीं लगी होने से रात में रास्ते में आने-जाने वाले लोगों को अंधेरे के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। क्योंकि रोड पर अंधेरा होने से पैदल चलने वाले लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी होती हैं।
हम आपको इस आर्टिकल में आज स्ट्रीट लाइट या रोड लाइट लगवाने के लिए एप्लीकेशन लिखने का हिंदी फॉर्मेट बता रहे हैं। आप भी इस तरह से एक आवेदन-पत्र लिखकर अपने वार्ड, गली, मोहल्ले या कॉलोनी की रोड पर स्ट्रीट लाइट लगवा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – स्ट्रीट लाइट ठीक कराने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
स्ट्रीट लाइट लगवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
सेवा में,
श्रीमान पार्षद महोदय,
वार्ड नंबर_______
नगर पालिका________
दिनाँक –
विषय – स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन हैं की मेरा नाम_______हैं। मैं वार्ड न. _____का निवासी हूँ। हमारे वार्ड में गली नंबर_______में एक भी बिजली पोल पर रोड लाइट नहीं लगी होने के कारण गली में रात को अंधेरा रहता हैं। इस कारण पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी होती हैं।
अत: आपसे निवेदन हैं की आप हमारे वार्ड की गली नंबर____ के सभी पोल पर रोड लाइट लगवाने की कृपा करें। जिसके लिए हम सभी वार्ड वासी आपके आभारी रहेंगे।
सधन्यवाद !
भवदीय
नाम –
वार्ड नंबर –
हस्ताक्षर –
वार्ड, गली की सड़क के पोल पर रोड लाइट लगाने के लिए आप इस तरह से नगर पालिका या नगर निगम में आवेदन पत्र लिखकर दें सकते है और रोड लाइट लगवा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – मोहल्ले कॉलोनी में साफ-सफाई कराने के लिए नगर निगम में शिकायत पत्र कैसे लिखें ?
रोड लाइट (स्ट्रीट लाइट) कैसे लगवाएं ?
अगर आपके वार्ड, कॉलोनी या मोहल्ले, गली में रोड लाइट नहीं लगी हुई हैं। इस कारण आपको रात में अंधेरे के कारण रोड पर चलने में परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। आप अगर नगर पालिका, नगर निगम क्षेत्र में निवास करते हैं तो पार्षद को रोड लाइट लगवाने के लिए आवेदन पत्र लिख सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में निवास करते है तो आप अपने मोहल्ले में रोड लघट लगाने के लिए अपने ग्राम के सरपंच को रोड लाइट लगाने के एप्लीकेशन लिख सकते है और रोड लाइट लगवा सकते हैं।