किसी भी सरकारी या प्राइवेट स्कूल में एडमिशन लेने के लिए टीसी (Transfer Certificate) एक जरूरी डॉक्यूमेंट हैं। अगर आप एक स्कूल से किसी दूसरे स्कूल में एडमिशन लेना चाहते है तो आपके पास टीसी होनी चाहिए। तब ही आप नए स्कूल में एडमिशन ले सकते हैं।
आसान भाषा में समझे तो जैसे मान लेते हैं आपने किसी स्कूल से 10वीं कक्षा पास कर ली हैं। अब आप 12वीं कक्षा की पढ़ाई करने के लिए किसी दूसरे स्कूल में एडमिशन लेना चाहते हैं। तो आपको नए स्कूल में एडमिशन कराने के लिए पुराने स्कूल से टीसी लाकर देना होगा। तब जाकर आपका नए स्कूल में एडमिशन होगा।
इसके अलावा कही बार पिताजी की नौकरी होने के कारण पिताजी का किसी दूसरी शहर में ट्रांसफर हो जाने के कारण हमारे को पिताजी के साथ ही जाना पड़ जाता हैं। इसलिए हमारे को नया स्कूल में प्रवेश लेने के लिए टीसी की जरूरत पड़ती हैं।
TC Ke Liye Application Kaise Likhe
टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता हैं। इसका फॉर्मेट हम आपको इस आर्टिकल में लिखकर बताने वाले हैं। ताकि आप भी अपने स्कूल या कॉलेज से टीसी प्राप्त करने के लिए आसानी से एप्लीकेशन लिखकर दे सकते हैं। इसके बाद आप टीसी प्राप्त करने के बाद किसी दूसरे स्कूल में प्रवेश ले सकें।
टीसी प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन – फॉर्मेट हिन्दी में
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
(अपने स्कूल का नाम लिखें)
(स्कूल का पूरा पता लिखें)
विषय – टीसी प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं ___(अपना नाम लिखें) आपके विधालय का कक्षा___(अपनी कक्षा लिखे) का छात्र हूँ। मैंने आपके विधालय से 10वीं कक्षा (अपनी कक्षा लिखें) फर्स्ट डिवीजन से पास कर ली हैं। अब में अपनी आगे की पढ़ाई करने के लिए किसी अन्य स्कूल में प्रवेश लेना चाहता हूँ। इसलिए मुझे नए स्कूल में प्रवेश लेने के लिए टीसी की जरूरत हैं।
अत: आपसे निवेदन है की आप मुझे मेरी टीसी प्रदान करने की कृपा करें। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद !
आपका आज्ञकारी शिष्य
नाम –
कक्षा –
हस्ताक्षर –
दिनाँक –
यह स्कूल, कॉलेज से टीसी प्राप्त करने का फॉर्मेट हैं। आप इसके अनुसार किसी भी स्कूल से टीसी प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं।
इसे भी देखें – बिजली का बिल ज्यादा आने पर शिकायत पत्र लिखना सीखें ?
स्कूल से टीसी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं ?
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय
श्याम नगर जयपुर (राजस्थान)
विषय – टीसी लेने के लिए आवेदन-पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम राधेश्याम हैं। में आपके स्कूल का छात्र हूँ। मैंने इस वर्ष कक्षा 11वीं परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हैं। अब मुझे 12वीं कक्षा अध्ययन के लिए अन्यत्र स्कूल में प्रवेश लेना हैं। जिसके लिए मुझे टी.सी. प्रमाण पत्र की आवश्यकता हैं। मैंने अपने सभी बकाया राशि का भुगतान कर दिया हैं।
अत: आपसे निवेदन है की आप मुझे जल्द से जल्द मेरी टीसी प्रदान करने की कृपा करें। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम – राधेश्याम
कक्षा – 11वीं
हस्ताक्षर –
दिनाँक –
TC Application In Hindi से सम्बन्धित प्रश्न (FAQ)
12 के बाद स्कूल से टीसी के लिए आवेदन कैसे करें ?
12वीं पास करने के बाद आप अपने स्कूल से टीसी प्राप्त करने के स्कूल के प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र लिखकर अपने स्कूल टीसी प्राप्त कर सकते हैं।
कॉलेज से टीसी सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कैसे लिखें ?
कॉलेज से टीसी सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए आप इस आर्टिकल में बताएं फॉर्मेट के अनुसार अपने कॉलेज से टीसी प्राप्त करने ले लिए आवेदन पत्र लिख सकते हैं।
आप इस तरह से स्कूल, कॉलेज से टीसी (स्थानानंतरण प्रमाण पत्र) प्राप्त करने के लिए खुद से हिन्दी में आसानी से आवेदन पत्र लिख सकते हैं। और टीसी प्राप्त करने के बाद आप आगे की पढ़ाई करने के लिए नया स्कूल में प्रवेश ले सकते हैं।