ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

अपने मोहल्ला, वार्ड या खेत में लगे बिजली ट्रांसफॉर्मर के खराब हो जाने पर आप बिजली विभाग के कार्यालय में एक आवेदन पत्र लिखकर आसानी से खराब ट्रांसफॉर्मर की जगह नया बिजली का ट्रांसफॉर्मर लगवा सकते हैं। आपके भी मोहल्ले, वार्ड, कॉलोनी या खेत पर लगा हुआ बिजली का ट्रांसफॉर्मर जलकर खराब हो गया है तो आप इस तरह से बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिख सकते हैं।

Transformer badalne ke liye application

बिजली ट्रांसफॉर्मर के खराब हो जाने पर बिजली सप्लाई बंद हो जाती हैं। इसलिए ट्रांसफॉर्मर के खराब हो जाने पर हमारे को जल्द ही खराब ट्रांसफॉर्मर की जगह नया ट्रांसफॉर्मर लगवाना पड़ता हैं। आप भी नए ट्रांसफॉर्मर के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते है तो नीचे दिए आवेदन-पत्र के फॉर्मेट को देखकर लिख सकते हैं।

नया ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए एप्लीकेशन हिन्दी में ?

सेवा में,

श्रीमान सहायक अभियंता,

(बिजली विभाग/कंपनी का नाम लिखें)

(कार्यालय का पता लिखें)

विषय – नया ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए आवेदन पत्र।

महोदय,

सादर निवेदन है की मेरा नाम____(अपना नाम) हैं। मैं___(अपना पता) का निवासी हूँ। श्रीमान में आपको इस पत्र के माध्यम से सूचित करना चाहता हूँ की हमारे मोहल्ले में 25 किलोवाट का जो ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ हैं, उससे गाँव में बिजली की सुचारु रूप से आपूर्ति नहीं हो पाती हैं। ट्रांसफॉर्मर कम किलोवाट क्षमता का होने के कारण गाँव वासियों बार-बार बिजली कटौती का सामना करना पड़ता हैं।

अत: आपसे निवेदन है की आप हमारे मोहल्ले में इस पुराने ट्रांसफॉर्मर की जगह अधिक क्षमता का ट्रांसफॉर्मर लगवाने की कृपा करें। इसके लिए हम सभी मोहल्लेवासी आपके आभारी रहेंगे।

सधन्यवाद !

प्रार्थी

नाम –

पता –

मोबाईल नंबर –

हस्ताक्षर –

खराब ट्रांसफॉर्मर बदलवाने/चेंज कराने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

सेवा में

सहायक अभियंता,

जयपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड

जयपुर (राजस्थान)

विषय – बिजली ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम_____(अपना नाम लिखें) हैं। मैं________(अपने गाँव का नाम लिखें) का निवासी हूँ। हमारे वार्ड संख्या संख्या_____(वार्ड नंबर लिखें) में लगा हुआ ट्रांसफॉर्मर आज सुबह लगता हैं ओवर लोड होने की वजह से जल गया हैं। इस कारण आज सुबह से पूरे वार्ड में बिजली नहीं हैं। बिजली नहीं आने के वजह से सभी वार्ड वासी परेशान हो रहे हैं।

अत: आपसे निवेदन है की आप हमारे वार्ड के खराब ट्रांसफॉर्मर की जगह नया ट्रांसफॉर्मर लगवाने की कृपा करें। जिसके लिए हम सभी वार्ड-वासी आपके आभारी रहेंगे।

धन्यवाद

आपका विश्वासी

नाम –

पता –

फोन नंबर –

हस्ताक्षर –

दिनाँक –

खराब ट्रांसफॉर्मर को चेंज कराने के लिए आप इस तरह से बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिख सकते है। और नया बिजली ट्रांसफॉर्मर को लगवा सकते हैं।

खराब ट्रांसफॉर्मर को चेंज कैसे कराएं ?

खराब बिजली के ट्रांसफॉर्मर को चेंज कराने के लिए अपने सम्बन्धित बिजली विभाग में एक आवेदन पत्र लिखना होता हैं। इसके अलावा आप बिजली विभाग के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके ट्रांसफॉर्मर खराब होने की जानकारी देने के बाद नया बिजली ट्रांसफॉर्मर आसानी से लगवा सकते हैं।

बिजली से सम्बन्धित अन्य लेख –

बिजली विभाग को आवेदन पत्र कैसे लिखें ?
बिजली का बिल ज्यादा आने पर बिजली विभाग में शिकायत पत्र लिखना सीखें ?
खराब बिजली मीटर चेंज कराने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
बिजली का पोल हटाने के लिए आवेदन पत्र लिखना सीखें ?
बिजली मीटर का लोड बढ़ाने के लिए आवेदन पत्र लिखें ?

Leave a Comment