आपने भी विदेश में जॉब करने के लिए या फिर घूमने, पढ़ने के लिए जाने हेतु वीजा अप्लाई किया हैं। ऑनलाइन वीजा बनाने के लिए आवेदन करने के बाद आप अपने पासपोर्ट के नंबर वीजा चेक करना चाहते है। आज के समय में सभी के पास मोबाईल फोन और इंटरनेट की सुविधा होने से खुद से ऑनलाइन वीजा स्टेटस चेक करना बहुत आसान हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको मोबाईल से वीजा कैसे चेक करें की जानकारी देने जा रहे हैं। अगर आपका पासपोर्ट बना हुआ है तो आप किस तरह से अपने पासपोर्ट नंबर से वीजा चेक कर सकते हैं। Online Visa Check कैसे करें की पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को आप पूरा जरूर पढ़ें।
मोबाईल से ऑनलाइन वीजा चेक कैसे करते हैं ?
वीजा के लिए आवेदन करने के लिए पहले हमारे को वीजा स्टेटस चेक करने के लिए पासपोर्ट ऑफिस विजिट करना पड़ता था। लेकिन अब लगभग सभी के पास फोन और इंटरनेट होने से घर बैठे ही हम वीजा स्टेटस चेक कर सकते हैं। आगे आपको पासपोर्ट नंबर या एप्लीकेशन आईडी से वीजा चेक कैसे करते है। इसकी पूरी प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहे हैं।
Saudi Arabia Visa Check by Passport Number
सबसे पहले हम सऊदी अरब वीजा पासपोर्ट नंबर से चेक करने की प्रोसेस को देखते हैं। सऊदी अरब वीजा चेक करने के लिए आपको अपने मोबाईल में https://visa.mofa.gov.sa साइट को ओपन करना हैं। इसके बाद आप नीचे बताएं सभी स्टेप को फॉलो करें –
- जैसे ही आपके सामने यह साइट ओपन होगी। आपको Try it Now का बटन दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक कर देना हैं।

- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। आपको यहाँ पर Track Application के बटन पर क्लिक करना हैं।

- अब आपको अपने सऊदी अरब Application/Visa Number को टाइप करने के बाद Application ID को टाइप करने के बाद केप्चा कोड को टाइप करना हैं और Track My Application के बटन पर क्लिक कर देना हैं।

- आपके सामने अब आपका नाम, एप्लीकेशन नंबर, वीजा का टाइप आदि की जानकारी आ जाएगी। अपना सऊदी अरब वीजा चेक करने के लिए आपको View के बटन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप View के बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने आपका सऊदी अरब वीजा आ जाएगा।
इस तरह से आप अपना सऊदी अरब वीजा स्टेटस ऑनलाइन घर बैठे ही मोबाईल फोन से चेक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – मोबाईल से दुबई वीजा चेक कैसे करें ?
ओमान वीजा ऑनलाइन चेक कैसे करें ?
आपने ओमान जाने के लिए ओमान का वीजा अप्लाई किया हैं। ओमान वीजा के लिए आवेदन करने के बाद आप Oman Visa Check करना चाहते है तो आप इस तरह से कर सकते हैं –
- ओमान वीजा चेक करने के लिए आपको अपने फोन में वीजा वीजा चेक करने की आधिकारिक साइट www.evisa.rop.gov.om साइट को ओपन करना हैं।
- आपके फोन में ओमान वीजा साइट होने के बाद आपको Track Application Status का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
- अब आपको ओमान वीजा स्टेटस चेक करने के लिए अपने Visa Application Number और Travel Document Number और अपनी Document’s Nationality में अपनी Country को सिलेक्ट करें और केप्चा को टाइप करने के बाद Search के बटन पर क्लिक कर देना हैं।

- आपके सामने अब ओमान वीजा का स्टेटस आ जाएगा। आगे आप वीजा Payment Receipt को डाउनलोड करना चाहते है तो आप पीडीएफ़ के आइकन पर क्लिक करके कर सकते हैं।
आप ओमान वीजा का स्टेटस इस प्रोसेस को फॉलो करने के बाद कर सकते हैं। अब हम कुवैत वीजा स्टेटस चेक कैसे करते हैं देख लेते हैं।
Kuwait Visa Status Check कैसे करें मोबाईल से ?
कुवैत वीजा का स्टेटस चेक करने के लिए आपको अपने मोबाईल फोन में कुवैत वीजा स्टेटस चेक करने की साइट www.moi.gov.kw को ओपन कर लेना हैं। इसके बाद कुवैत वीजा चेक आप इस तरह से कर सकेंगे –
- कुवैत वीजा चेक करने की आधिकारिक साइट के ओपन होने के बाद आपके सामने Visa Application Status का ऑप्शन आएगा।

- आपको यहाँ पर अपने कुवैत Visa Application Number और नीचे दिख रहे केप्चा टेक्स्ट को टाइप करने के बाद Submit के बटन पर क्लिक कर देना हैं।

- अब आपके सामने जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे। आपके कुवैत वीजा का स्टेटस आ जाएगा।
अगर आपके कुवैत वीजा बन जाएगा तो आपको यहाँ पर Application Status में Approved लिखा हुआ इस तरह से दिखाई देगा।
Qatar Visa Check Online 2025
कतर घूमने जाने या पढ़ाई करने के लिए जाने के कतर वीजा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद कतर वीजा स्टेटस आप इस तरह से कर सकते हैं –
- कतर वीजा स्टेटस चेक करने के लिए आपको https://portal.moi.gov.qa आधिकारिक साइट को ओपन करना हैं। साइट के ओपन होने के बाद इस तरह से आप कतर वीजा स्टेटस चेक कर पाएंगे।
- आपको होमपेज पर MOI Services के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप Inquires पर क्लिक करेंगे।
- आपके सामने Visa Services आ जाएगा। आपको वीजा सर्विसेज़ पर क्लिक कर देना हैं।
- अब आपको Visa Inquiry & Printing देखने को मिलेगा। आपको यहाँ पर Visa Number और Passport Number दो ऑप्शन दिखाई देगा। आप दोनों में से किसी भी एक ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते हैं।

- आप अपने पासपोर्ट या वीजा नंबर को टाइप करने के बाद केप्चा टेक्स्ट को टाइप करें और Submit पर क्लिक कर दें।

- आपको अब अगले पेज पर आपका कतर वीजा का स्टेटस देखने को मिल जाएगा।
दोस्तों आप इस तरह अपने वीजा अप्लाई करने के बाद अपने वीजा एप्लीकेशन नंबर या पासपोर्ट नंबर से वीजा स्टेटस ऑनलाइन फोन से चेक कर सकते हैं।